scriptFans Got Disappointed On Aamir Khan For Leaving Social Media | सोशल मीडिया छोड़ आमिर खान ने निराश किया 4 करोड़ फॉलोअर्स को, इन 5 बातों की वजह से फैंस करेंगे मिस | Patrika News

सोशल मीडिया छोड़ आमिर खान ने निराश किया 4 करोड़ फॉलोअर्स को, इन 5 बातों की वजह से फैंस करेंगे मिस

locationनई दिल्लीPublished: Mar 16, 2021 02:32:54 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

  • आमिर खान के सोशल मीडिया छोड़ने से निराश फैंस
  • एक्टर शेयर करते थे थ्रोबैक तस्वीरें
  • सोशल मीडिया पर है 4 करोड़ फॉलोअर्स

Fans Got Disappointed On Aamir Khan For Leaving Social Media
Fans Got Disappointed On Aamir Khan For Leaving Social Media

नई दिल्ली। 14 मार्च को बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर अभिनेता को खूब बधाइयां भी दीं। लेकिन आमिर ने अपने फैंस को बड़ा ही अजीब तोहफा दे डाला। जैसा कि हम सब जानते है कि जन्मदिन के एक दिन बाद ही आमिर ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है। जिसकी वजह से उनके फैंस काफी निराश नज़र आ रहे हैं। वैसे तो यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि आमिर सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते थे। लेकिन वह जब भी कोई पोस्ट शेयर करते थे। वह चंद मिनटों में वायरल हो जाती थी। चलिए अब जब आमिर सोशल मीडिया को बाय-बाय कह चुके हैं। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि आखिर क्यों उनके फैंस उन्हें बहुत मिस करने वाले हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.