scriptFilmmaker Ashoke Pandit On Ed Questioned Sonia Gandhi | 'फाइनली गांधी परिवार का अहंकार टूटा', फिल्ममेकर ने किया कटाक्ष; यूजर बोले - 'नाम मिट्टी में मिला दिया' | Patrika News

'फाइनली गांधी परिवार का अहंकार टूटा', फिल्ममेकर ने किया कटाक्ष; यूजर बोले - 'नाम मिट्टी में मिला दिया'

Published: Jul 22, 2022 11:51:10 am

Submitted by:

Vandana Saini

हाल में नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से ED ने पूछताछ की है, जिसके बाद फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने उनको लेकर एक तंज कसा है और कहा कि 'आज तक गांधी परिवार भारत को अपनी बपौती समझता था और आज भी समझता है'.

Filmmaker Ashoke Pandit On Ed Questioned Sonia Gandhi
Filmmaker Ashoke Pandit On Ed Questioned Sonia Gandhi
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को 21 जुलाई को ईडी दफ्तर बुलाया गया, जहां ED द्वारा उनके कई घंटों तक पूछताछ की गई, जिसके बाद अब इस मामले पर राजनीति से लेकर इंडस्ट्री तक के लोग इस मामले पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच फिल्ममेकर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने भी उन पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है, जिसके बाद उनके इस ट्वीट पर लगातार कमेंट्स आ रहे हैं. यूजर्स अपनी-अपनी बात रख रहे हैं. अशोक पंडित ने तीखी टिप्पणी करते हुए ट्विटर पर लिखा कि 'गांधी परिवार का घमंड टूट गया है'.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.