6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Humaira Asghar Ali Last Post? पाकिस्तानी एक्ट्रेस के मौत के बाद परिवार ने शव लेने से किया इनकार, कही ये बात

Humaira Asghar Ali Last Post?: हुमैरा असगर अली का ये अचानक निधन ना सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि दुनियाभर में उनके फैंस के लिए एक बड़ा सदमा है। ऐसे में परिवालों ने कहा कि ...

2 min read
Google source verification
Humaira Asghar Ali Last Post? पाकिस्तानी एक्ट्रेस के मौत के बाद परिवार ने शव लेने से किया इनकार, कही ये बात

( फोटो सोर्स: Humaira Asghar Ali X)

Humaira Asghar Ali: पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली के अचानक निधन ने सभी को हैरान कर दिया है। फिलहाल उनकी मौत के कारणों पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस दुखद घटना ने सोशल मीडिया और उनके फैंस को शोक में डाल दिया है। हुमैरा असगर अली के निधन से पहले उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट काफी सुर्खियों में है। 30 सितंबर 2024 को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं।

परिवार ने शव लेने से किया इनकार

इस पोस्ट में हुमैरा व्हाइट और ऑरेंज कलर के खूबसूरत आउटफिट में नजर आ रही थीं। जिसमें वो कैमरे के सामने अलग-अलग पोज़ देती हुई दिख रही थीं। हुमैरा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "क्लासिक कभी भी फैशन से बाहर नहीं जा सकते," जो उनकी व्यक्तिगत स्टाइल और फैशन के प्रति प्यार को दर्शाता है। उनके इस पोस्ट को देख कर फैंस ने उन्हें जमकर सराहा। कई यूजर्स ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की।

हुमैरा असगर अली के परिवारवालों ने कही ये बात

जबकि कुछ ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। एक यूजर ने लिखा, "आप बहुत खूबसूरत हैं," जबकि दूसरे ने कहा, "आप सच में बहुत सुंदर लग रही हैं।" हालांकि हुमैरा की मौत के बाद परिवार का व्यवहार बेहद चौंकाने वाला रहा। जब पुलिस ने हुमैरा के परिवार को उनकी डेड बॉडी लेने के लिए संपर्क किया, तो हुमैरा के पिता और भाई ने मना कर दिया। पुलिस को हुमैरा के पिता का कहना था, "उसकी डेड बॉडी के साथ जो चाहे करो, हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है।" परिवार का यह भी कहना था कि उन्होंने पहले ही हुमैरा से सारे रिश्ते तोड़ लिए थे, और अब उनका उससे कोई संबंध नहीं है।

बता दें कि हुमैरा असगर अली का ये अचानक निधन ना सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि दुनियाभर में उनके फैंस के लिए एक बड़ा सदमा है। उनकी अदाकारी और खूबसूरती ने लाखों दिलों को छुआ था और उनकी यादें हमेशा उनके चाहने वालों के साथ रहेंगी। उनके फैंस अब सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं और उनकी यादों को ताजा कर रहे हैं। हुमैरा असगर अली के परिवार के रवैये ने कई सवाल खड़े किए हैं। जिससे फैंस कयास लगा रहे है।