scriptInjuries From Kangana To Hema Spoiled The Faces Of These Actresses | चोट के निशान ने बिगाड़ा इन एक्ट्रेसेस का चेहरा, Kangana से लेकर Hema तक की खूबसूरती पर लगा 'दाग' | Patrika News

चोट के निशान ने बिगाड़ा इन एक्ट्रेसेस का चेहरा, Kangana से लेकर Hema तक की खूबसूरती पर लगा 'दाग'

Published: May 27, 2022 05:25:42 pm

Submitted by:

Vandana Saini

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिनके चेहरे पर चोट लग चुकी है और ये ही चोट अपने निशान उनके खूबसूरत चेहरे पर अपना एक दाग की तरह नजर आते हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं.

चोट के निशान ने बिगाड़ा इन एक्ट्रेसेस का चेहरा, Kangana से लेकर Hema तक की खूबसूरती पर लगा 'दाग'
चोट के निशान ने बिगाड़ा इन एक्ट्रेसेस का चेहरा, Kangana से लेकर Hema तक की खूबसूरती पर लगा 'दाग'
टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड तक हर एक्ट्रेस अपनी फिटनेस के साथ-साथ अपने चेहरे और उसके ग्लो का भी खासा ध्यान रखती हैं, क्योंकि चेहरा ही हर किसी की पहचान होता है और खास कर उन हसीनाओं की जो टीवी पर नजर आती हैं, जिनको करोड़ों की संख्या में फीमेल फैंस फॉलो करती हैं और उनके जैसा दिखना चाहती हैं, लेकिन फिर भी इंडस्ट्री में टीके रहने के लिए उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जिनमें से कुछ एक्ट्रेसेस तो ऐसी हैं, जिनको शूटिंग के दौरान चोट लग जाती हैं.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.