चोट के निशान ने बिगाड़ा इन एक्ट्रेसेस का चेहरा, Kangana से लेकर Hema तक की खूबसूरती पर लगा 'दाग'
Published: May 27, 2022 05:25:42 pm
टीवी से लेकर बॉलीवुड तक कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिनके चेहरे पर चोट लग चुकी है और ये ही चोट अपने निशान उनके खूबसूरत चेहरे पर अपना एक दाग की तरह नजर आते हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं.


चोट के निशान ने बिगाड़ा इन एक्ट्रेसेस का चेहरा, Kangana से लेकर Hema तक की खूबसूरती पर लगा 'दाग'
टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड तक हर एक्ट्रेस अपनी फिटनेस के साथ-साथ अपने चेहरे और उसके ग्लो का भी खासा ध्यान रखती हैं, क्योंकि चेहरा ही हर किसी की पहचान होता है और खास कर उन हसीनाओं की जो टीवी पर नजर आती हैं, जिनको करोड़ों की संख्या में फीमेल फैंस फॉलो करती हैं और उनके जैसा दिखना चाहती हैं, लेकिन फिर भी इंडस्ट्री में टीके रहने के लिए उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जिनमें से कुछ एक्ट्रेसेस तो ऐसी हैं, जिनको शूटिंग के दौरान चोट लग जाती हैं.