‘Pushpa 2’ की रिलीज डेट हुई लीक! जानें कब सिनेमाघरों में लौटेगा पुष्पा?
हिना खान ही नहीं बेल्कि हेली शाह को भी कांस में भेदभाव का सामना करना पड़ा है. हेली ने इसी साल कांस में डेब्यू किया, जिसका एक्सपीरियंस साझा करते हुए हेली शाह ने बताया कि 'टीवी एक्टर होने की वजह से बॉलीवुड ने उनको नजरअंदाज किया'. हेली ने आगे बताया कि 'एक महीना पहले ही मैंने डिजाइनर्स के साथ कांस को लेकर अपनी डेट्स फिक्स की थीं, लेकिन लास्ट टाइम पर हर किसी ने मुझे मना कर दिया'. हेली ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि 'कोई भी मेरी मदद करने के लिए तैयार नहीं था. ऐसे में मेरे मैनेजर को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा'.A very good morning from the #frenchriviera #Cannes2022 pic.twitter.com/nINJfDrhGJ
— Hina Khan (@eyehinakhan) May 24, 2022
बता दें कि हिना खान ने साल 2019 में कांस में अपना पहला डेब्यू किया था. कांस का हिस्सा बनने के बाद हिना खान ने बताया था कि 'इंडियन डिजाइनर उनके कपड़े देने से कतरा रहे थे'. ये पहली बार था जब हिना खान को भेदभाव का सामना करना पड़ा और उन्होंने तब भी सभी के सामने बॉलीवुड का असली चेहरा दिखाया था. इसके अलावा एक एडिटर ने भी हिना खान के कांस डेब्यू पर उल्टे-सीधे कमेंट्स कर काफी हंगामा खड़ा कर दिया था. एडिटर का दावा था कि कांस फिल्म फेस्टिवल चांदीवली स्टूडियो बन गया है. इस बयान की वजह से सोशल मीडिया पर खूब हंगामा हुआ था.#FestivaldeCannes2022 ❤️ pic.twitter.com/DaTdqTEzZ0
— HELLY (@OfficialHelly7) May 19, 2022