scriptJawan 10 movie break record shahrukh khan hold record for worldwide 10 | Jawan है तूफान...पठान-गदर 2 संग 10 बड़ी फिल्मों को चटाई धूल, शाहरुख के अपने नाम कर लिया ये बड़ा रिकॉर्ड | Patrika News

Jawan है तूफान...पठान-गदर 2 संग 10 बड़ी फिल्मों को चटाई धूल, शाहरुख के अपने नाम कर लिया ये बड़ा रिकॉर्ड

locationनई दिल्लीPublished: Sep 08, 2023 09:22:08 am

Submitted by:

Priyanka Dagar

Jawan Box Office: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ खिड़की तोड़ कमाई कर रही है।

Jawan 10 movie break record shahrukh khan hold record for worldwide 100 crore opening day
जवान ने अपने पहले दिन कलेक्शन धांसू किया है
Shah Rukh Khan’s film Jawan: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) ने रिलीज के पहले ही दिन इतिहास रच दिया है। जवान देश की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। ये बात पहले से साफ थी कि जवान ओपनिंग डे (Opening day) पर धमाल मचाएगी। जैसे उसकी एडवांस बुकिंग हो रही थी उसी से ये जाहिर था कि फिल्म की ओपनिंग ग्रैंड होने वाली है। इसी वजह से फिल्म ने बॉलीवुड का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है वहीं अब शाहरुख खान के नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.