
Jaya bachchan meet rani mukerji
Aishwarya rai Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय और करिश्मा कपूर से पहले अभिषेक बच्चन इस फेमस एक्ट्रेस से शादी करने वाले थे, लेकिन फिर जया बच्चन ने शादी रोक दी थी। फिर उन्होंने करिश्मा कपूर को बेटे अभिषेक के लिए चुना, पर ये रिश्ता भी शुरू होने से पहले खत्म हो गया। साल 2007 में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी हुई और फैंस हैरान रह गए। ऐश्वर्या राय मिसेस बच्चन बन गईं। अब जब ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते खराब होने की खबर है तो ऐसे में जया बच्चन उस एक्ट्रेस से मिली जिनको उन्होंने अपनी बहू बनाने से मना कर दिया था। आज ये फेमस एक्ट्रेस खुद एक बड़े घराने की बहू हैं और एक बच्चे की मां है। अब जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन का उसी एक्ट्रेस के साथ एक वीडियो शेयर हो रहा है। जिसे देखकर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं और जया बच्चन को ट्रोल कर रहे हैं।
इन समय ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी खतरे में हैं। लगातार कहा जा रहा है कि उनका ऐश्वर्या राय से तलाक हो सकता है। ऐश्वर्या ने अपना ससुराल भी छोड़ दिया है। वह अपने मायके जाकर रहने लगी हैं। कहा जाता है कि इस सब की वजह अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन हैं। अब जया और श्वेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें जया और श्वेता उसी एक्ट्रेस को प्यार कर रही हैं जिसके साथ उन्होंने बेटे की शादी तोड़ दी थी। ये एक्ट्रेस करिश्मा कपूर नहीं बल्कि रानी मुखर्जी है। जी हां, एक समय था जब अमिताभ बच्चन रानी मुखर्जी को अपने घर की बहू बनाना चाहते थे, लेकिन जया बच्चन इस रिश्ते से खुश नहीं थी। उन्होंने इस शादी के लिए मना कर दिया था। अब सालों बाद बॉलीवुड के दुर्गा पंडाल में जया बच्चन पहुंची और वहां रानी मुखर्जी से मुलाकात की। श्वेता और जया दोनों ने रानी से हंस-हंस कर बातें की और उनपर खूब प्यार लुटाया। इस वीडियो को देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये वही जया बच्चन हैं। अब यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “वाह जया जी क्या बात है अब रानी अच्छी लगने लगी आपको।” दूसरे ने लिखा, “जया जी और श्वेता जी अब आपको घर की बहु रानी मुखर्जी नहीं ऐश्वर्या राय है और आप जानते भी हैं कि वह इस समय कहां हैं?” तीसरे ने लिखा, जया जी जितना प्यार आप यहां दिखा रही हैं उतना अपनी असली बहू ऐश्वर्या पर भी दिखा लिया होता, तो आज वह घर छोड़कर नहीं जाती।” एक अन्य यूजर ने लिखा, यार रानी मुखर्जी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो हर रूप मे सुंदर हैं चाहे वह मां हो, पत्नी हो या एक अच्छी इंसान हों।”
Updated on:
12 Oct 2024 01:09 pm
Published on:
12 Oct 2024 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
