ऐश्वर्या राय को 9 साल छोटे एक्टर के साथ इंटीमेट होता देख भड़की सास जया, सुनाई थी खरी-खोटी
नई दिल्लीPublished: Nov 05, 2021 07:29:52 pm
फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में बहु ऐश्वर्या राय को रनबीर रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन देते देख भड़क गई थी जया बच्चन।
डायरेक्टर करन जौहर ( karan johar) की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल (ae dil hai mushkil) को 4 साल पूरे हो गए हैं। नामी स्टार्स से भरी ये फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म की चौथी सालगिरह पर डायरेक्टर ने फैन्स का शुक्रिया कहा। उन्होंने एक छोटा सा वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें फिल्म के कुछ सबसे यादगार सीन्स देखें जा सकते हैं। वीडियो शेयर कर करन ने लिखा-ऐ दिल है मुश्किल को रिलीज हुए 4 साल हो गए हैं। प्यार का जश्न... चाहे ये एकतरफा ही क्यों न हो। शुक्रिया बेहिसाब प्यार के लिए जो फिल्म और उस रुहानी संगीत को मिलता रहा, जो आज भी जिंदा है। वैसे आपको बता दें कि इसी फिल्म के कुछ सीन्स को देखकर सास जया बच्चन (jaya bachchan) बहू ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) पर बहुत ज्यादा गुस्सा हो गई थी और उन्हें खूब खरी-खोटी भी सुनाई थी। हालांकि, उन्होंने ऐश का नाम लिए बगैर ही अपनी नाराजगी जाहिर की थी।