Video: सुनील ग्रोवर की हालत हुई खस्ता! सड़क किनारे रेहड़ी पर बेच रहे चश्मे
मुंबईPublished: Sep 15, 2023 11:16:48 am
Sunil Grover: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में सुनील ग्रोवर दमदार रोल निभाते नजर आए हैं। ऐसे में वह रोड पर चश्मे बेच रहे हैं।


सुनील ग्रोवर रोड पर चश्मे बेचने पर हुए मजबूर
Jawan Actor Sunil Grover Selling Sunglasses: ‘द कपिल शर्मा शो’ में गुत्थी और डॉ. मशहूर गुलाटी को शायद ही कोई भूला होगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं। सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की जिन्हे कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show) के शो से एक लग ही पहचान मिली थी। उन्होंने ‘प्यार तो होना ही था’ और ‘बागी’ जैसी फिल्मों में सेकेंडरी कैरेक्टर प्ले करने से लेकर ‘गब्बर’ (Gabbar) और ‘भारत’ (Bharat) में अहम किरदार भी निभाए हैं। उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लोग दीवाने हैं। बता दें, सुनील सिनेमाघरों में धूम मचा रही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर ‘जवान’ में भी अहम रोल प्ले करते नजर आ रहे हैं। जवान (Jawan) ने देश और दुनिया में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर इतिहास रच दिया है। इन सबके बीच सुनील ग्रोवर को आए दिन सड़कों पर काम करते और चश्में बेचते देखा जा रहा है।