नई दिल्लीPublished: Jul 16, 2021 08:49:16 am
Pratibha Tripathi
फिल्मी पर्दे पर करीना ने एक्टर के साथ कई बोल्ड सीन भी दिए है लेकिन अजय देवगन(Ajay Devgn) के साथ एक सीन करने से करीना ने साफ इंकार कर दिया था।
नई दिल्ली। बॉलीवुड में एक्ट्रेस करीना कपूर खान(Kareena Kapoor Khan) खूबसूरत होने के साथ-साथ फैशन सैंस के मामले में काफी तेज हैं। वो अपने स्टाइलिश लुक के लिए भी जानी जाती है। फिल्मी पर्दे के सामने उनका हर लुक दर्शकों को बेहद पसंद आता है। पर्दे पर करीना ने एक से बढ़कर एक किरदार निभाकर काफी सुर्खियां भी बटोरी हैं। बैसे तो फिल्मी पर्दे पर करीना ने एक्टर के साथ कई बोल्ड सीन भी दिए है लेकिन अजय देवगन(Ajay Devgn) के साथ एक सीन करने से करीना ने साफ इंकार कर दिया था।