Manav Kaul के सामने कैसे आंसू बहा रही हैं Priyanka, सामने आया ये Video
नई दिल्लीPublished: Dec 01, 2021 01:01:23 pm
फिल्में बनने और रिलीज होने के बाद उससे जुड़े कई किस्से वक्त के साथ सामने आते रहते हैं। कुछ किस्से बड़े रोचक होते हैं तो कुछ बेहद संवेदनशील। समय-समय पर उससे जुड़े लोग इन यादों को साझा करते आए हैं।


Priyanka Chopra
फिल्में बनने और रिलीज होने के बाद उससे जुड़े कई किस्से वक्त के साथ सामने आते रहते हैं। कुछ किस्से बड़े रोचक होते हैं तो कुछ बेहद संवेदनशील। समय-समय पर उससे जुड़े लोग इन यादों को साझा करते आए हैं।
इसी कड़ी में मानव कौल ने अपनी फिल्म गंगाजल में प्रियंका से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया।