scriptMeenakshi Seshadri's Son Josh Mysore Photo Viral On Social Media | 'दामिनी' Meenakshi Seshadri के बेटे Josh के आगे फेल हैं स्टार किड्स, देखें Photos | Patrika News

'दामिनी' Meenakshi Seshadri के बेटे Josh के आगे फेल हैं स्टार किड्स, देखें Photos

Published: May 29, 2022 12:41:41 pm

Submitted by:

Vandana Saini

'दामिनी' फिल्म एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री (Meenakshi Seshadri) के बेटे जोश मैसूर (Josh Mysore) की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जोश दिखने में बहुत ही हैंडसम और गूड लुकिंग हैं.

Meenakshi Seshadri के बेटे Josh के आगे फेल हैं स्टार किड्स
Meenakshi Seshadri के बेटे Josh के आगे फेल हैं स्टार किड्स
आप सभी को एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री (Meenakshi Seshadri) तो याद ही होंगी, जिन्होंने 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में कई टॉप एक्टर्स के साथ काम किया है. मीनाक्षी शेषाद्री की कई शानदार फिल्मों में से एक 'दामिनी' (Damini) थी, जिसमें उनके साथ ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और सनी देओल (Sunny Deol) जर आए थे. फिल्म के गाने और डायलॉग काफी फेमस भी हुए थे. इस फिल्म का एक डायलॉग 'तारीख पर तारीख' आज भी काफी लोकप्रिय है. इस फिल्म की आपार सफलता के बाद मिनाक्षी को दामिनी नाम से जाना जाता था.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.