1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गाली गलौज करती थीं… पूजा भट्ट पर इस मुस्लिम एक्टर ने लगाए इल्जाम! ठहराया अपने डिप्रेशन का जिम्मेदार

Muslim Actor muzammil Ibrahim: फेमस एक्टर और मॉडल रहे मुज़म्मिल इब्राहिम ने पहले दीपिका पादुकोण और अब पूजा भट्ट को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

3 min read
Google source verification
muzammil Ibrahim on pooja bhatt

एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम ने पूजा भट्ट पर लगाए आरोप

Muslim Actor muzammil Ibrahim: मुजम्मिल इब्राहिम इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उन्होंने आलिया भट्ट की बहन और एक्ट्रेस पूजा भट्ट पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में सीधा नाम लेते हुए कहा कि फिल्म धोखा के सेट पर पूजा ने उनकी जिंदगी नर्क बना दी थी। अब मुजम्मिल इब्राहिम का ये बयान काफी वायरल हो रहा है। आइये जानते हैं एकटर ने आगे और कहा कहा है…

मुजम्मिल इब्राहिम ने पूजा भट्ट को लेकर खोले राज (Muslim Actor muzammil Ibrahim)

एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम ने सिद्धार्थ कनन से खास बातचीत की। इस बातचीत में मुजम्मिल इब्राहिम ने आरोप लगाया कि पूजा भट्ट के साथ जब वह साल 2007 में फिल्म धोखा में काम कर रहे थे। उस समय पूजा सेट पर गाली-गलौज करती थीं, जिससे वह काम नहीं पाते थे उनके लिए चीजें मुश्किल हो गई थीं। इन सभी वजहों से वह डिप्रेशन में चले गए थे। फिल्म धोखा को महेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था।

यह भी पढ़ें: ‘हाउसफुल 5A’ या ‘हाउसफुल 5B’? क्या है ये ऑप्शन? टिकट बुक करने से पहले जानें इसमें अंतर

पूजा भट्ट का एटीट्यूड बहुत डिसरिस्पेक्टफुल था (Actor muzammil Ibrahim react pooja bhatt nature)

मुजम्मिल से आगे पूछा कि फिल्म धोखा करते समय उनके बारे में कौन सी चीजें बोली जा रही थीं? एक्टर ने कहा, “बहुत सारी चीजें मेरे बारे में बोली गई थीं, जैसे मैं अनप्रोफेशनल हूं, पूजा भट्ट का एक टेंपरामेंट है जो बहुत मुश्किल है। एक्टर्स के साथ उनका एटीट्यूड बहुत ही डिसरिस्पेक्टफुल था। महेश भट्ट मुझे बहुत पसंद करते थे, लेकिन पूजा भट्ट ने मेरे बारे में बहुत कुछ कहा था। मैं अब इस बारे में डिटेल्स में नहीं जाना चाहता। मैं उनकी बहुत रिस्पेक्ट करता था लेकिन उनका एब्यूजिंग नेचर था। वह बहुत ही गालियां देती थीं।"

सेट पर गाली गलौच करती थीं पूजा भट्ट

मुजम्मिल ने आगे कहा, “फिल्म धोखा की शूटिंग के दौरान मुझे काफी कुछ सहना पड़ा। मैं बहुत छोटा था और बहुत तकलीफ में था। मैं इस वजह से डिप्रेशन में चला गया था। मुझे बुरे सपने आते थे। हर सुबह मैं भगवान से प्रार्थना करता था कि वह मुझे पूजा भट्ट से बचाए। वह मेरी पहली फिल्म थी और मुझे उससे बहुत उम्मीद थी और मैं इसे लेकर काफी एक्साइटेड था, लेकिन जब आप एक बच्चे को मिसलीड करते हो, तो आप क्या एक्सपेक्ट करेंगे। पूजा भट्ट सभी स्टार्स के साथ डॉग जैसा व्यवहार करती थीं। जैसे जॉन और डिनो के साथ। अगर वो कहती थी खड़े हो जाओ तो हम खड़े हो जाते थे, वो कहती थी बैठो तो हम बैठते थे। ये एटीट्यूड जो अपने एक्टर के लिए रखेगा तो खुद सोचिए वो कैसा इंसान होगा।”

महेश भट्ट ने दिया था राज 2 फिल्म का ऑफर

मुजम्मिल ने आगे यह भी बताया, “महेश भट्ट को हर चीज पता थी, लेकिन वह पूरी तरह से इंटरफेयर नहीं करते थे। वह पूजा को मना करते थे कि मेरे साथ ऐसा व्यवहार न करे। लेकिन वह ऐसा उस समय करती थी जब वह आसपास नहीं होते थे। क्रू के सदस्यों और यहां तक ​​कि मुकेश भट्ट ने भी मुझे पूजा के व्यवहार और गुस्से के बारे में कई बातें बताई थी। मैंने इसके बाद महेश भट्ट के साथ 'राज 2' में काम करने से मना कर दिया था। क्योंकि मैं डर रहा था वहीं, महेश सर मुझे 'राज 2' में कास्ट करने के लिए काफी एक्साइटेड थे। यहां तक ​​कि सोनी राजदान ने भी मुझे अपनी फिल्मों में काम करने के लिए कहा, लेकिन मैंने उन सभी को मना कर दिया।"