scriptNeha Kakkar trolled for the remix of Falguni Pathak Song Maine Payal Hai Chhankai | Neha Kakkar के 'मैंने पायल है छनकाई' रीमिक्स पर Falguni Pathak को आया गुस्सा! बोलीं - 'मुझे बस उल्टी आनी बाकी..' | Patrika News

Neha Kakkar के 'मैंने पायल है छनकाई' रीमिक्स पर Falguni Pathak को आया गुस्सा! बोलीं - 'मुझे बस उल्टी आनी बाकी..'

Published: Sep 25, 2022 11:40:15 am

Submitted by:

Vandana Saini

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों 90s की फेमस सिंगर फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के हिट गाने 'मैंने पायल है छनकाई' का रीमिक्स बनाने पर खूब ट्रोल हो रही हैं, जिसको लेकर फाल्गुनी ने भी कुछ पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें सिंगर को ट्रोल किया गया है।

Neha Kakkar के 'मैंने पायल है छनकाई' रीमिक्स पर Falguni Pathak को आया गुस्सा
Neha Kakkar के 'मैंने पायल है छनकाई' रीमिक्स पर Falguni Pathak को आया गुस्सा
बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने गानों के साथ-साथ अपने रियलिटी शो को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। अक्सर ही वो किसी न किसी कारण से आलोचको के निशाने पर भी बनी रहती हैं। ट्रोलर्स भी उनको ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। चहा फिर उनके गाने को लेकर हो या रियलिटी शो में किसी कंटेस्टेंट की दुख भरी कहानी सुनने या गाना सुनने के बाद रोने की बात है। ट्रोलर्स उनकी टांग खिंचने का कोई मौका नहीं छोड़ते। ऐसे में नेहा एक बार फिर अपने नए गाने को लेकर खूब ट्रोल हो रही हैं, जिससे परेशान आने के बाद उन्होंने कुछ पोस्ट्स किए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.