scriptrakhi sawant was seen copying malaika aroras walking style video went viral | राखी सावंत ने उड़ाया मलाइका अरोड़ा की चाल का मजाक, कैमरे के सामने मटक-मटक कर करने लगीं डक वॉक | Patrika News

राखी सावंत ने उड़ाया मलाइका अरोड़ा की चाल का मजाक, कैमरे के सामने मटक-मटक कर करने लगीं डक वॉक

locationनई दिल्लीPublished: Mar 29, 2023 01:21:25 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

Rakhi Sawant Copy Malaika Arora Walk Style: राखी सावंत को बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कहा जाता है। ये जहां भी जाती हैं इनकी नौटंकी चालू रहती है। खासतौर से पैपराजी के सामने तो इनका अलग ही रूप देखने को मिलता है। अब इन्होंने कैमरे के सामने मलाइका अरोड़ा की वॉक की हंसी उड़ाई है।

rakhi sawant
rakhi sawant
Rakhi Sawant Copy Malaika Arora Walk Style: राखी सावंत अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा करती हैं कि वो सुर्खियों में आ जाती हैं। राखी सावंत (Rakhi Sawant)अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई थीं। उनके सुर्खियों में होने की वजह कोई और नहीं बल्कि उनके पति आदिल खान थे। हालांकि वो अब इससे उबर चुकी हैं। राखी सावंत ने हाल ही में अपना नया म्यूजिक वीडियो 'झूठा' रिलीज किया है। ये गाना उनकी असल जिंदगी पर बेस्ड है। कुछ भी पति आदिल खान की वजह से राखी के जीवन में पिछले कुछ दिनों में हुआ है वो सब इस म्यूजिक वीडियो में बयां किया गया है। अब इसी बीच राखी सावंत का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें ड्रामा क्वीन जिम वियर पहनकर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की चाल का मजाक उड़ाते दिखाई दे रही हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.