scriptRami Reddy's Painful Death Story | खूंखार खलनायक Rami Reddy के नाम से लगता था डर, इन्हीं की दर्दनाक मौत से सभी रहे अंजान | Patrika News

खूंखार खलनायक Rami Reddy के नाम से लगता था डर, इन्हीं की दर्दनाक मौत से सभी रहे अंजान

Published: Jun 29, 2022 10:18:59 am

Submitted by:

Vandana Saini

90 दशक में बच्चें उस खलनायक के नाम से डरा करते थे. उन्होंने कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से सभी को खूब डराया. फिल्मों में लोगों को दर्दनाक मौत देने वाले एक्टर रामी रेड्डी (Rami Reddy) की दर्दनाक मौत ने सभी को हैरान कर दिया था.

खूंखार खलनायक Rami Reddy के नाम से लगता था डर
खूंखार खलनायक Rami Reddy के नाम से लगता था डर
80 से लेकर 90 दशक में बॉलीवुड की फिल्मों में हीरो, हीरोइन से ज्यादा ध्यान फिल्म में दिखाए जाने वाले खतरनाक और खूंखार विलेन्स पर दिया जाता था. फिल्म में ऐसे खलनायकों को चुना जाता था, जो असल जिंदगी में लोगों के होश उड़ा सके और उनके मन में खौफा पैदा कर सके. आप भी उन दशकों के खूंखार और भयकंर खलनायाकों को जानते भी होंगे, जैसे गब्बर, मोगेंबो, शाकाल और बिल्ला जैसे कई विलेन रहे हैं, जो आज भी मशहूर हैं, लेकिन इन सभी से ज्यादा डर लोगों के मन में बैठाने वाले एक स्टार रामी रेड्डी (Rami Reddy) का नाम सबसे ऊपर आता है.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.