अब भूत बनकर डराएंगी Katrina Kaif? इस दिन रिलीज होगी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'Phone Bhoot'
Behind the scene 😍
— Filmygyanimages (@filmygyanimages) June 5, 2022
.#b #manishpaul #salmankhan #riteshdeshmukh #iifa2022 pic.twitter.com/kO4ateWlSe
इवेंट में रितेश और मनीष ने लोगों से सलमान से जुड़े कुछ सवाल पूछे. इन सवालों के जवाब सलमान ने खुद दिए. सबसे पहले पूछा गया कि 'सलमान खान अपनी फिल्मों में शर्ट क्यों उतारते हैं?'. इसका जवाब वहां मौजूद कई लोगों से पूछा गया, जब जेनेलिया देशमुख से पूछा गया तो वो कहती हैं कि 'क्योंकि वो बहुत कूल हैं'. हालांकि सलमान इस जवाब गलत बताते हैं. इसके वो मनीष से कहते हैं कि 'मनीष तेरे पास एक महंगी और शानदार गाड़ी हो तो क्या तो उसे ढककर रखेगा?', जिसका जवाब देते हुए मनीष कहते हैं कि 'नहीं सलमान भाई मैं तो खूब इस्तेमाल करूंगा, खूब शो ऑफ करूंगा'.
One cannot get enough of #SalmanKhan’s hilarious quips and wit!
— IIFA (@IIFA) June 20, 2022
Watch him and all highlights of the NEXA IIFA Awards 2022 on 25th June, 8 PM onwards only on Colors. #IIFA2022 @BeingSalmanKhan @ColorsTV pic.twitter.com/Pawr0yYwGq
मनीष पॉल की इस बात पर सलमान मुस्कुरा देते हैं. बता दें कि इस दौरान सलमान ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर भी बड़ी बात कही. रितेश और मनीष ने पूखा कि 'आपके Devil के पीछे हैं तो आपके पीछे कौन है?', जिसका जवाब देते हुए सलमान खान ने कहा कि 'मेरे पीछ 'पठान' है, मेरे पीछे 'जवान' है'. बता दें कि सलमान खान ने इवेंट में दौरान वहां मौजूद सभी लोगों के दिलों को खूब जीता. वहां खूब महफिल लूटी. सलमान खान ने इस बार आईफा (IIFA) में खूब मस्ती की और दर्शकों को भी खूब एंटरटेन किया.