
Saif ali khan son jeh nanny
Saif Ali Khan Stabbed: बुधवार करीब रात 2 बजे सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर एक बदमाश घुस आया और उसने सैफ पर हमला कर दिया। हमलावर ने सैफ के हाथो और पीठ पर लगभग 6 वार किए। जिससे एक्टर लहुलुहान हो गए। इस पूरे मामले से मुंबई सनसनी मच गई। सैफ को रात 3.30 बजे हॉस्पिटल लेकर जाया गया। जहां उनका ऑपरेशन हुआ है। ऐसे में पुलिस और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक इस पूरे मामले की जांच कर रही है। हर एंगल से केस को देखा जा रहा है। वहीं, अब सैफ अली खान के बेटे की नैनी ने 24 घटे बाद बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि चोर को उन्होंने देख लिया था उसने उन्हें चुप रहने के लिए कहा था।
सैफ अली खान के घर में काम करने वाली केयरटेकर और जेह की नैनी एलियामा फिलिप ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया है। उन्होंने बताया कि रात करीब 2 बजे उन्हें अचानक आवाज सुनाई दी, जिससे वह जाग गईं। उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा खुला है और बाथरूम की लाइट जल रही है। पहले उन्हें लगा करीना बच्चे को देखने आई हैं। फिर उन्होंने बताया, “थोड़ी देर बाद मुझे कुछ अजीब लगा और मैं फिर से जग गई और बैठ गई। फिर मैंने टोपी पहने एक आदमी की परछाई देखी। मैंने देखा कि एक शख्स बाथरूम से निकलकर जयबाबा के बेड की ओर आ रहा है।”
एलियामा फिलिप ने आगे बताया, “मैं जल्दी से उठ गई और बेड की तरफ चली गई। मुझे देखते ही उस चोर ने चुप रहने का इशारा किया और कहा, कोई आवाज नहीं। उस आदमी ने धमकाया कि, कोई आवाज नहीं, और कोई बाहर भी नहीं आएगा। जब मैंने उनसे पूछा कि, आपको क्या चाहिए. उसने कहा, 1 करोड़ रुपए चाहिए। उसके बाद एक दूसरी केयरटेकर ने उस बदमाश के बारे में सैफ अली खान और करीना कपूर को बताया। उसके बाद सैफ और उस हमलावर के बीच हाथापाई हुई. हमलावर ने सैफ पर लकड़ी की वस्तु और हेक्सा ब्लेड से हमला किया, जिससे उन्हें चोट लग गई. परिवार जल्दी से कमरे से बाहर भाग गया और दरवाजा बंद कर दिया. उसके बाद उन्होंने अधिकारियों को इस बारे में इन्फॉर्म किया।
Published on:
17 Jan 2025 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
