Johnny Depp ने जीता मानहानि केस, अब एक्स-वाइफ Amber Heard को भरना होगा 1.5 अरब का मुआवजा
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) June 2, 2022
इसके बाद वो सलमान खान को वो फोटो पकड़ाते हैं और जैसे ही फोटो क्लिक करना का टाइम आता है तो वो फोटो को वापस फैन को देते हुए उनको कोहनी मारने लगते हैं. बस फिर क्या था सलमान का ये वीडियो वायरल होते हैं उनके बाकी फैंस भी उनके इस एटीट्यूड को गलत बता रहे हैं. फैंस का कहना है कि 'फैन इतने प्यार से गिफ्ट लाया और इतना एटीट्यूड दिखाने की क्या जरूरत है'. वहीं दुसरा यूजर कहता है कि 'मैं आपसे प्यार करता था, लेकिन आपका ऐसा एटीट्यूड देखने के बाद प्यार खत्म हो गया'. वहीं एक और यूजर करता है 'इतना एटीट्यूड अच्छा नहीं होता भाई'.
#SalmanKhan𓃵 #SalmanKhan spotted at Mumbai airport 😍📷 @viralbhayani77 pic.twitter.com/0OUYC99IHc
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) June 1, 2022
बता दें कि हाल में मुंबई पुलिस की ओर से सलमान खान की सिक्सयोरिटी को बढ़ा दिया गया है. दरअसल, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या के आरोपी और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) काले हिरण मामले में सलमान खान को सरेआम मारने की धमकी दे चुका है, जिसके बाद सलमान की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया गया है. वहीं अगर सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो 'कभी ईद कभी दीवाली' और 'टाइगर 3' के अलावा 'नो एंट्री 2' और 'किक 2' को लेकर भी काफी बिजी चल रहे हैं.