scriptSara Ali Khan Got Angry With Karan Johar Because Of Kartik Aaryan | Kartik Aaryan की वजह से Karan Johar ने नाराज हुईं Sara Ali Khan, अब कैसी होगी सुलहा? | Patrika News

Kartik Aaryan की वजह से Karan Johar ने नाराज हुईं Sara Ali Khan, अब कैसी होगी सुलहा?

Published: Jul 11, 2022 12:28:11 pm

Submitted by:

Vandana Saini

इन दिनों सारा अली खान (Sara Ali Khan) फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) से काफी नाराज चल रही हैं और इसके पीछे की वजह कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) से जुड़ी बताई जा रही है.

Kartik Aaryan की वजह से Karan Johar ने नाराज हुईं Sara Ali Khan
Kartik Aaryan की वजह से Karan Johar ने नाराज हुईं Sara Ali Khan
बॉलीवुड निर्माता करण जौहर (Karan Johar) का सबसे फेमस चैट रियलिटी शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee with Karan 7) के 7वें सीरीज का आगाज हो चुका है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है. करण के इस शो का फ्रैंस काफी लंबे समय से वेट कर रहे थे. शो के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने शिरकत की थी. इस एपिसोड का खासा पसंद किया गया था. इस शो के दौरान करण, इंडस्ट्री के सेलेब्स से प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ पर काफी सवाल-जवाब करते हैं, जो बेहद इंटरस्टिंग होते हैं.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.