रोज डे पर एक-दूजे के होंगे सिद्धार्थ-कियारा, दोनों का लीक वीडियोे आया सामने
नई दिल्लीPublished: Feb 07, 2023 09:14:07 am
Sidharth Malhotra-Kiara Advani: 'सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी' की शादी 7 फरवरी को होनी हैं। शादी को लेकर काफी टाइट सिक्योरिटी की गई है, लेकिन फिर भी कियारा-सिद्धार्थ की शादी से पहले की सभी रस्मों का वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी का वीडियो हुआ लीक होने से फैंस बेहद खुस नजर आ रहे हैं।


Sidharth-Kiara Sangeet Ceremony Video
Sidharth Malhotra Kiara Advani wedding : ''सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी' की शादी को लेकर सभी एक्साइटेड हैं। सिड-कियारा की शादी से जुड़े सभी रस्में 4 फरवरी से शुरू हो चुके है। धूमधाम से राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा घर, परिवार, दोस्त और बाकी हस्तियां शादी में शिरकत करने पहुंच चुकी हैं। अभीतक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फैमिली मेंबर्स से लेकर फ्रेंड्स लिस्ट में शामिल सेलेब्स हैं 'शाहिद कपूर-मीरा राजपूत', 'मनीष मल्होत्रा' और 'ईशा अंबानी'। शादी की सभी रस्मों में सबसे पहले मेहंदी और हल्दी की रस्म की गई। आश्चर्च की बात तो यह है कि शादी में इतनी टाइट सिक्योरिटी के बावजूद भी 'कियारा-सिद्धार्थ' के सभी रस्मों का वीडियोज और फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हालांकि 'सिद्धार्थ-कियारा' के फैंस इस बात से बेहद खुश है कि उन्हें अपने फेवरेट लव बर्ड्स 'सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी' की शादी में शामिल होने का मौका तो नहीं मिला, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपनी फेवरेट जोड़ी की सभी रस्मों को आसानी से देख पा रहें हैं।