'हत्यारों पर भी मुस्लिम सजा थोंपे', कन्हैयालाल की हत्या पर सिंगर Lucky Ali ने मांगा ऐसा इंसाफ
Published: Jun 30, 2022 04:23:20 pm
उदयपुर में घटी कन्हैयालाल हत्या मामले में नेता से लेकर अभिनेता सभी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. इसी बीच सिंगर लकी अली (Lucky Ali) ने भी इंसाफ की मांग करते हुए उनके लिए 'मुस्लिमों वासी सजा' की मांग की है.


कन्हैयालाल की हत्या पर सिंगर Lucky Ali ने मांगा इंसाफ
उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई. जहां कुछ लोग उनकी दुकान में गए और अपने कपड़ों का नाप देने के बहाने उनकी हत्या को अंजाम दे दिया गया. नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर जिस तरह से एक इंसान की हत्या ने देश में रहने वाले हर इंसान को झकझोर कर दिया है. कन्हैलाल को दो युवकों ने मौत के घाट उतारा दिया ये खबर सामने आने के बाद से हर कोई कन्हैया लाल के लिए इंसाफ की मांग कर रहा है. इस गंभीर मामले से पूरा देश गुस्से में है. नेता से लेकर अभिनेता तक सभी इस मामले पर अपनी बात रख रहा है.