scriptSinger Lucky Ali Sought Justice On Kanhaiyalal Murder Udaipur Case | 'हत्यारों पर भी मुस्लिम सजा थोंपे', कन्हैयालाल की हत्या पर सिंगर Lucky Ali ने मांगा ऐसा इंसाफ | Patrika News

'हत्यारों पर भी मुस्लिम सजा थोंपे', कन्हैयालाल की हत्या पर सिंगर Lucky Ali ने मांगा ऐसा इंसाफ

Published: Jun 30, 2022 04:23:20 pm

Submitted by:

Vandana Saini

उदयपुर में घटी कन्हैयालाल हत्या मामले में नेता से लेकर अभिनेता सभी ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. इसी बीच सिंगर लकी अली (Lucky Ali) ने भी इंसाफ की मांग करते हुए उनके लिए 'मुस्लिमों वासी सजा' की मांग की है.

कन्हैयालाल की हत्या पर सिंगर Lucky Ali ने मांगा इंसाफ
कन्हैयालाल की हत्या पर सिंगर Lucky Ali ने मांगा इंसाफ
उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई. जहां कुछ लोग उनकी दुकान में गए और अपने कपड़ों का नाप देने के बहाने उनकी हत्या को अंजाम दे दिया गया. नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर जिस तरह से एक इंसान की हत्या ने देश में रहने वाले हर इंसान को झकझोर कर दिया है. कन्हैलाल को दो युवकों ने मौत के घाट उतारा दिया ये खबर सामने आने के बाद से हर कोई कन्हैया लाल के लिए इंसाफ की मांग कर रहा है. इस गंभीर मामले से पूरा देश गुस्से में है. नेता से लेकर अभिनेता तक सभी इस मामले पर अपनी बात रख रहा है.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.