7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sonakshi Sinha ने दी Mukesh Khanna को चेतावनी, नहीं थम रहा KBC विवाद, शत्रुघन पर लगाया था यह आरोप

Sonakshi Sinha News: सोनाक्षी ने अपने पोस्ट में कहा, “मैंने आपका बयान पढ़ा, जिसमें आपने मेरी गलती के लिए मेरे पिता को जिम्मेदार ठहराया। लेकिन मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Vikash Singh

Dec 17, 2024

‘महाभारत’ के भीष्म पितामह और टीवी पर लोकप्रिय किरदार ‘शक्तिमान’ निभाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा को भारतीय संस्कृति और महाकाव्य ‘रामायण’ के बारे में नहीं सिखाया। यह विवाद उस घटना से जुड़ा है जब सोनाक्षी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के एक एपिसोड में ‘हनुमान जी’ से संबंधित सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं।

इस बयान पर सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम के जरिए तीखी प्रतिक्रिया देते हुए न केवल मुकेश खन्ना के आरोपों को खारिज किया, बल्कि उन्हें चेतावनी भी दी कि वे इस मुद्दे को बार-बार न उठाएं।

केबीसी एपिसोड की ‘मानवीय भूल’

सोनाक्षी ने अपने पोस्ट में कहा, “मैंने आपका बयान पढ़ा, जिसमें आपने मेरी गलती के लिए मेरे पिता को जिम्मेदार ठहराया। लेकिन मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि उस दिन हॉट सीट पर मैं अकेली नहीं थी। वहां दो महिलाएं थीं, जिन्हें इस सवाल का जवाब नहीं पता था। इसके बावजूद आप बार-बार मेरा नाम लेते हैं, और यह काफी स्पष्ट कारणों से है।”

सोनाक्षी ने अपनी गलती को ‘मानवीय भूल’ बताते हुए लिखा कि वह उस पल भूल गई थीं कि ‘संजीवनी बूटी’ किसके लिए लाई गई थी। साथ ही, उन्होंने मुकेश खन्ना पर तंज कसते हुए कहा, “आपने भगवान राम के उन पाठों को भी भूल दिया है, जो उन्होंने क्षमा करने और भूलने के बारे में सिखाए हैं। यदि भगवान राम अपने विरोधियों को माफ कर सकते हैं, तो आपको भी मुझे माफ कर देना चाहिए।”

“पिता के सिखाए संस्कारों से दिया है जवाब”

सोनाक्षी ने मुकेश खन्ना को यह भी याद दिलाया कि उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने उन्हें जो मूल्य सिखाए हैं, उनकी वजह से ही वह इतने सम्मानपूर्वक जवाब दे रही हैं। उन्होंने कहा, “अगली बार जब आप मेरे पिता के सिखाए मूल्यों पर टिप्पणी करने का फैसला करें, तो याद रखें कि उन्हीं मूल्यों के कारण मैंने आपको यह बात सम्मानपूर्वक कही है।”

मुकेश खन्ना का पहले क्या था बयान?

मुकेश खन्ना ने अपने एक बयान में कहा था कि अगर वह ‘शक्तिमान’ होते, तो बच्चों को भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की शिक्षा देते। उन्होंने सवाल उठाया कि शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बच्चों को ऐसा क्यों नहीं सिखाया। इस बयान ने विवाद को और गहरा कर दिया।
यह भी पढ़ें: ‘Simrat Kaur’ ने एक्टर ‘Utkarsh Sharma’ पर किया ‘डंडे’ से अटैक, जवाब में हथौड़े से…

सोनाक्षी की सख्त चेतावनी, क्या विवाद थमेगा?

अंत में, सोनाक्षी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह घटना अब पुरानी हो चुकी है और इसे बार-बार उठाकर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास न करें। उन्होंने लिखा, “मेरी गलती को बार-बार मुद्दा बनाना बंद करें। मैं अपनी भूल को मान चुकी हूं और इससे सीख ले चुकी हूं। सोनाक्षी के इस करारे जवाब के बाद देखना होगा कि मुकेश खन्ना इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं। फिलहाल यह विवाद इंडस्ट्री में नई बहस को जन्म दे चुका है।

यह भी पढ़ें: ‘Pushpa 2’ premiere incident: Allu Arjun ने बच्चे की गंभीर हालत पर लिखा इमोशनल पोस्ट, बोले- मुझे उसकी…