scriptThese Bollywood actresses were publicly humiliated by salman | बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस को सलमान कर चुके है पब्लिक में बेइज्जत, कर दी थी बोलती बंद | Patrika News

बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस को सलमान कर चुके है पब्लिक में बेइज्जत, कर दी थी बोलती बंद

locationमुंबईPublished: Aug 26, 2021 08:17:18 am

Submitted by:

Shalu Saini

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेबाक होरो में शुमार है, वह अपने दिल की बात बिना किसी की परवाह किए कहीं भी कह जाते है चाहे वो कोई फंक्शन हो जा फिर उनका शो बिग बॉस हो। सलमान लोगों पर कटाक्ष करने में कभी पीछे नहीं हटते, वहीं वह बीटाउन की कई एक्ट्रेसेस को पब्लिक में इंसल्ट करते हुए भी नजर आ चुके है।

salman_thumb.jpg
बॉलीवुड के दबंग हीरो यानी कि सलमान खान इनके साथ ही दबंगई के लिए भी जाने जाते हैं। उनके दोस्तों और दुश्मनों के चर्चे देशभर में होते हैं। जहां उनका एक साइड बहुत सॉफ्ट और लोगों की मदद करने वाला है वही उनका दूसरा साइट काफी एड्रेस है और डोमिनेटिंग भी है जो किसी से अभी तक छिपा नहीं है। कई इवेंट्स और शोज में ऐसा देखा गया है जब सलमान खान अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए आर डायरेक्टली इनडायरेक्टली अपने बेबाक नीचे के वजह से वह वह गुस्सा बाहर निकाल देते हैं, ऐसा ना सिर्फ उन्होंने बॉलीवुड के एक्टर्स के साथ किया है बल्कि इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी किसी से पीछे नहीं है हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो सलमान खान द्वारा पब्लिक के लिए बेइज्जती की गई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.