17 साल छोटी Saba Azad ने Hrithik Roshan से फ्रेंच में किया प्यार का इजहार! कहा - 'मोन अमौर'

जैसे हाल में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें वो व्हाइट कलर की ट्यूब टॉप से साथ अजीब से दिखने वाले पेंट में नजर आ रही हैं. उर्फी ने अपनी जींस को शॉर्ट्स का लुक दिया है. वहीं वीडियो को देखने के बाद यूजर्स उनको अजीब-अजीब कमेंट्स कह रहे हैं. साछ ही वीडियो में उर्फी अपने डांस मूव्स भी दिखाती है, उनका ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. उर्फी का ये वीडियो एक दिन पुराना है, लेकिन तेजी से वायरल हो रहा है.
साथ ही इस वीडियो को साझा करते हुए उर्फी ने अपने फैंस को गुड मॉर्निंग विश किया है. उर्फी जावेद के इस वीडियो पर उनके फैंस की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. हालांकि कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने उर्फी को ट्रोल करने की भी कोशिश की. एक यूजर ने लिखा कि ‘पागल हो गई है ये.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘इसे कोई गुरु जी के पास लेकर जाओ’. इसके साथ ही उर्फी के फैंस ने उनके नए लुक की तारीफ भी की है. उर्फी के इस वीडियो पर अब तक इसे 118 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.#urfijaved #urfijawed #urfi #urfijavedhot #urfijavedsexy #SKGtwitter #SKGinsta
— SKG Media & Entertainment (@skg_mne) May 11, 2022
. pic.twitter.com/8TbCoLI6bT