
सुपरस्टार सलमान खान के साथ जैकलीन का नाम काफी लंबे समय से जुड़ा हुआ है। सलमान और जैकलीन ने साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘किक’ में एक साथ काम किया था। इसके बाद ही इनके अफेयर की खबरें सुर्खियों में रही। जैकलिन फर्नांडीस आए दिन सलमान खान के साथ स्पॉट होती रहती है। सोशल मीडिया पर अक्सर जैकलीन सलमान के साथ अपने प्यार भरी तस्वीरें भी शेयर करती रहती है। बॉलीवुड की यह खूबसूरत अभिनेत्री करोना में उस समय भी काफी चर्चा में आई थी जब कोरोना के दौरान सलमान खान के फार्म हाउस पर कई दिन और कई राते सलमान खान के साथ रही थी! इस दौरान जैकलिन की काफी फोटो और वीडियो वायरल हो गयी थी ! उस समय फार्म हाउस पर जैकलिन और सलमान खान के अलावा और कोई मौजूद नहीं था दोनों ने काफी समय साथ में बिताया था! कुछ और भी काफी लोगों ने जैकलिन पर ताने कसे थे!लोगों ने यहां तक कहा था कि सलमान खान जैकलीन को भी नहीं छोड़ने वाले है!

वैसे जैकलिन का नाम भी इससे पहले कई डायरेक्टर और अभिनेता के साथ जुड़ चूका है। दरअसल जैकलीन ने बॉलीवुड में जब अपनी शुरुआत की थी तब उनका नाम अभिनेता रितेश देशमुख के साथ जोड़ा जा चूका था। जैकलिन ने फिल्म अलादीन से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, जिसमे उनके साथ रितेश देशमुख भी थे। शूटिंग के दौरान जैकलिन को रितेश से प्यार हो गया था। लेकिन उस समय रितेश जेनेलिआ को डेट कर रहे थे इसलिए उन्होंने जैकलिन पर ध्यान नहीं दिया।
हालांकि इस बार मामला कुछ और है और जैकलीन का नाम सुकेश के साथ जोड़ा जा रहा है जिसके कारण वह खूब चर्चित हो रही है। अब देखना यह होगा कि जैकलिन आखिर खुद को कैसे साबित कर पाती हैं और फैन्स के दिल में वैसे ही अपनी वापिस इमेज बना पाती हैं या फिर वह इस मामले को लेकर और अंदर तक धंसने वाली हैं।