31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PBKS की हार के बाद युजवेंद्र चहल का पहला रिएक्शन आया सामने, रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश ने भी किया रिएक्ट

Yuzvendra Chahal Team PBKS lose IPL 2025: युजवेंद्र चहल की टीम आईपीएल फाइनल में आकर हार गई। इस बीच वह अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश के साथ नजर आए। दोनों का रिएक्शन अब वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Yuzvendra Chahal first reaction after Loss pbks IPL Final

Yuzvendra Chahal Reaction after Loss IPL: मंगलवार 3 जून को अहमदाबाद में हुए आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत हासिल की। इस बीच प्रीति जिंटा की टीम को हार का सामना करना पड़ा। प्रीति जिंटा की टीम ने युजवेंद्र चहल भी हैं और अब टीम की हार के बाद चहल का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में चहल के साथ उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महविश भी नजर आई। दोनों ने अलग-अलग तरह से रिएक्शन दिए हैं।

IPL हार के बाद युजवेंद्र चहल का पहला रिएक्शन आया सामने (Yuzvendra Chahal Reaction after Loss IPL Final)

युजवेंद्र चहल का अपने तलाक के बाद पहला आईपीएल था जो वह हार गए हैं। इस दौरान जहां एक तरफ धनश्री ने मैच जीतने पर विराट कोहली को बधाई दी वहीं, अब युजवेंद्र चहल का एक वीडियो एयरपोर्ट से सामने आया है। जिसमें चहल पैपराजी की नजर से बचते नजर आए। पीछे आरजे महविश भी चल रही थी। ऐसे में पैपराजी युजवेंद्र चहल की तस्वीरें लेने लगे और चहल को आवाज देने लग। चहल ने हाथ से मना करने का इशारा किया। इस दौरान वह थोड़े गुस्स में लगे। उनका ये रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया।

यह भी पढ़ें: IPL हारी युजवेंद्र चहल की टीम तो धनश्री ने किया पोस्ट, बोलीं- फाइनली…

युजवेंद्र चहल और आरजे महविश दिखे साथ (Yuzvendra Chahal Team PBKS)

वीडियो में आगे आरजे महविश भी नजर आईं। उन्होंने कैमरे की तरफ देखकर स्माइल की और आगे बढ़ गई। आरजे महविश का ये रिएक्शन लोगों का पसंद आया, तो कई लोगों ने उन्हें युजवेंद्र चहल की हार की वजह से ट्रोल किया। बता दें, युजवेंद्र चहल औ धनश्री वर्मा के तलाक को कोर्ट ने 20 मार्च को मंजूरी दी थी। कपल ने अपनी 5 साल की शादी खत्म कर आगे बढ़ने का फैसला किया था।

युजवेंद्र चहल और धनश्री का हो चुका है तलाक (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce)

वहीं, युजवेंद्र चहल का नाम अब आरजे महविश के साथ जोड़ा जाता है, अक्सर दोनों को साथ में डिनर डेट हो या एयरपोर्ट हर जगह देखा जाता है। अब आईपीएल 2025 हारने के बाद भी दोनों साथ में ही नजर आए और यह वीडियो दोनों का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग