8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budget 2019 Updates: गांव, गरीब और किसान को राहत, पेट्रोल और डीजल पर 1 रुपए की एक्साइज ड्यूटी बढ़ी

Budget 2019 LIVE Updates वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2019 ( Budget 2019 ) पेश किया। सीतारमण का रेलवे में सार्वजनिक निजी साझेदारी पर जोर

5 min read
Google source verification
Budget 2019 LIVE Updates

नई दिल्ली। मोदी सरकार 2.0 का आज पहला बजट ( budget 2019 LIVE Updates ) पेश किया गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए केंद्रीय बजट ( Budget 2019 ) पेश किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 ट्रिलियन डॉलर का लक्ष्य पूरा किया जा रहा है। सरकार के कामों पर जनता ने मुहर लगाई है। हालांकि बजट में मध्यम वर्ग को राहत नहीं मिली है। पेट्रोल-डीजल पर 1-1 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है। वहीं बेशकीमती रत्न भी महंगे होंगे। बजट में इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बजट पर क्या बोले PM मोदी

बजट पर बोलते ही प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने कहा कि देश में निराशा का माहौल खत्म हुआ है। उन्होंने कहा कि यह ड्रीम बजट है। बजट से गांव और गरीब का कल्याण होगा। पीएम ने कहा कि नए बजट से शिक्षा बेहतर होगी, जिससे देश के युवा को बेहतर कल मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह आशा, विश्वास और आकांक्षा का बजट, जो देश की सभी आकांक्षाओं को पूरा करेगा। प्रधानमंत्री ने इसे न्यू इंडिया के निर्माण का भी बजट बताया।































































बजट 2019: क्या महंगा और क्या सस्ता
क्रमांक महंगा सस्ता
1

पेट्रोल और डीजल


इलेक्ट्रिक वाहन घटक
2सिगरेट, हुक्का और चबाने वाला तंबाकूकैमरा मॉड्यूल
3सोना और चांदीमोबाइल फोन का चार्जर
4पूरी तरह से आयातित कारें,स्प्लिट एयर-कंडीशनरसेट टॉप बॉक्स
5डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर,लाउडस्पीकर,आयातित किताबें, सीसीटीवी कैमरेभारत में निर्मित नहीं
6आयातित प्लास्टिक,साबुन के निर्माण के लिए कच्चा माल,विनाइल फर्श, टाइल्सरक्षा उपकरणों का आयात
7ऑप्टिकल फाइबर
सिरेमिक टाइल्स और दीवार टाइल
लैम्‍प, ब्रीफ केस, यात्री बैग, सेनिटरी वेयर
8आयातित स्टेनलेस स्टील उत्पादों
आयातित ऑटो पार्ट्स
बोतल, कंटेनर, रसोई में प्रयुक्‍त सामान जैसे बर्तन
9समाचार पत्र और पत्रिकाओं के लिए न्यूजप्रिंट और पेपरगद्दा, बिस्‍तर, चश्‍मों के फ्रेम, बांस का फर्नीचर, पास्‍ता, मयोनेज
10

संगमरमर की पटिया
फर्नीचर के लिए माउंटिंग


धूपबत्‍ती, नमकीन, सूखा नारियल, सैनिटरी नैपकिन।

अमित शाह ने बताया न्यू इंडिया का बजट

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'न्यू इंडिया' के लिए बजट पेश किया है। नए बजट में युवाओं, किसानों व महिलाओं से लेकर गरीब वर्ग का पूरा ध्यान रखा गया है।

छोटे कारोबारियों को 350 करोड़ रुपये देगी सरकार, सवा तीन लाख लोगों को पेंशन देने का ऐलान

शेर पढ़कर की बजट भाषण की शुरुआत

निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण की शुरुआत एक शेर पढ़कर की। 'यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट भी ले कर चिराग जलता है'

लाल कपड़े में लिपटा देश का भविष्य, जानिए बजट से 'बहीखाता' बनने तक की ये 10 खास बातें

सरकार के बजट में क्या-क्या?

सोना और बेशकीमती रत्न होंगे और महंगे

- अमीरों पर टैक्स की सीमा बढ़ाई गई
- 5 करोड़ से अधिक कमाई पर 7 फीसदी अतिरिक्त कर
- टैक्स में मिडिल क्लास को राहत नहीं
- इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं
- विदेशी किताबें महंगी होंगी

बिजनेस कॉरिडोर से आम लोगों को काफी फायदा

- भारत माला योजना से रोड बन रहा है
- उड़ान यात्रा से हवाई यात्रा सुलभ हुई
- लक्ष्य रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का है
- मेक इन इंडिया के जरिए स्वदेशी की तरफ बढ़ावा
- अब इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने पर जोर है

इस साल भारत बन जाएगा 3 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था

- 2022 तक हर गांव में बिजली पहुंचेगी
- सरकार की तरफ से नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड का ऐलान
- 3 करोड़ से अधिक छोटे दुकानदारों को मिल सकेगा इसका लाभ
- मात्र 59 मिनट में सभी दुकानदारों को लोन देने की भी योजना

नई शिक्षा नीति लाने का ऐलान, राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र का भी होगा निर्माण

2 करोड़ लोगों को डिजिटल रूप से बनाया साक्षर

नारी सशक्तीकरण पर फोकस

- सीतारमण ने लोकसभा में दिया 'नारी टू नारायणी' का नारा
- 20 हजार लोगों को स्किल बनाने का काम शुरू
- 20 प्रोद्योगिकी बिजनेस इंक्यूबेटर किए जाएंगे स्थापित

देश में क्रेडिट ग्रोथ 13 फीसदी से ऊपर

1 से 20 रुपये के नए सिक्कों का ऐलान

- लोन देने वाली कंपनियों को अब करेगी सीधा RBI कंट्रोल
- एयर इंडिया में भी विनिवेश पर विचार
- विनिवेश के जरिए जुटाए जाएंगे 1 लाख करोड़ रुपये

- तंबाकू पर भी लगाया जाएगा अतिरिक्त शुल्क

राजघाट पर बनाया जाएगा राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र

बुनियादी सुविधाओं में अगले पांच साल में 100 लाख करोड़ रुपये के निवेश

- अब 45 लाख रुपये का घर खरीदने पर अतिरिक्त 1.5 लाख रुपये की छूट
- हाउसिंग लोन के ब्याज पर मिलने वाली कुल छूट अब 2 लाख से बढ़कर 3.5 लाख
- 2.5 लाख रुपये तक का इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर भी छूट
- 400 करोड़ रुपए तक के टर्नओवर वाली कंपनियों को देना होगा 25% कॉरपोरेट टैक्स
- E-वाहनों पर GST को 12%से घटाकर 5% किया जाएगा

सोना पर शुल्क बढ़ाकर 10% टैक्स से बढ़ाकर 12.5% कर दिया

रोजगार के लिए इन योजनाओं का जिक्र-

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत आज रोजगार देने वाला देश बना है।

बजट ( Budget 2019 LIVE Updates ) को लेकर मोदी सरकार की जिम्मेदारी

मोदी सरकार ( modi goverment ) के इस बजट पर पूरे देश और हर वर्ग की नजरें टिकी थीं। इसका बड़ा कारण यह भी है कि लोकसभा चुनाव 2019 ( Loksabha election 2019 ) में जनता ने भाजपा सरकार को प्रचंड बहुमत दिलाकर सत्तासीन किया है। ऐसे में बजट को लेकर मोदी सरकार की जिम्मेदारी भी उतनी ही अधिक बढ़ गई थीं।

यह खबर भी पढ़ें- न्यू इंडिया में बदली परंपरा, ब्रीफकेस की जगह लाल फोल्डर लेकर पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

यह खबर भी पढ़ें- Budget 2019: यहां जानें पिछले पांच सालों में शिक्षा के क्षेत्र में कितना खरा उतरी मोदी सरकार

49 सालों में पहली बार महिला वित्त मंत्री बजट (Budget 2019 LIVE Updates ) पेश करेगी

इसके साथ ही इस बजट ( Budget 2019 LIVE Updates ) में पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) के न्यू इंडिया ( New India ) के सपने को साकार करने की भी बड़ी चुनौती थी। इसके साथ ही यह बजट इस मायने भी काफी खास है कि पिछले 49 सालों में पहली बार कोई महिला वित्त मंत्री ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने बजट पेश किया। आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1970 में बजट पेश किया था।

यह खबर भी पढ़ें- बजट 2019: सरकार कहां से लाएगी 87 हजार करोड़, कैसे बनाएगी खेती को लाभ का सौदा?