22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरा करें कार का सपना, आधे से कम दाम में यहां से खरीदें Alto और Swift

अगर आप पैसों की वजह से बार-बार कार खरीदने से चूक जाते हैं तो इस बार आपके लिए बेहतरीन मौका है, दरअसल हम आपको एक ऐसी जगह

2 min read
Google source verification
swift dashboard

पूरा करें कार का सपना, आधे से कम दाम में यहां से खरीदें Alto और Swift

नई दिल्ली: हर किसी का ख्वाब होता है कि कार में अपनी फैमिली को बिठाकर घूमने जाए लेकिन कार खरीदना इतना आसान नहीं होती। इसके लिए एक बड़ी रकम की जरूरत होती है।अगर आप भी बजट की वजह से कार नहीं खरीद पा रहे हैं तो हमारे पास आपके लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि हम आपको एक ऐसी जगह बताएंगे जहां आपको अपना कार वाला सपना पूरा करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

इस खास सिक्योरिटी फीचर के साथ लॉन्च होगी Royal Enfield की ये बाइक, गलती से भी नहीं होगा एक्सीडेंट

दरअसल हम बात कर रहे हैं यूज्ड कार मार्केट की आजकल कंपनियां कुछ महीनों में कारों के अपग्रेडेड वर्जन निकाल देती हैं और खुद को अप टू डेट रखने के लिए लोग नई कारें खरीदते हैं ऐसे में वो पुरानी कारों को चंद महीने में बेच देते हैं। जिसकी वजह से यूज्ड कार मार्केट में अच्छी-अच्छी कार कम कीमत पर मिल जाती है।सेकंड हैण्ड कार मार्केट में olx, quiker, car dekho और मारुति true value जैसे कई बड़े नाम हैं ।अगर आप मारूति की कारें खरीदना चाहते हैं तो True value आपके लिए बेस्ट जगह है।यहां पर आपको मारुति की लगभग हर कार मिल जाएगी।

इस वेबसाइट पर आपको मारूति की Alto 1.5 लाख की शुरूआती कीमत पर मिल जाएगी।जबकि पुरानी स्विफ्ट 2.50 लाख रुपये में मिल जाएगी, इसके अलावा अगर आप वैगन-आर खरीदते हैं तो ये कार आपको 1.75 लाख रुपये में मिल जाएगी ।

सबसे अच्छी बात ये है कि यहां आपको सर्टिफाइड कारें मिलती हैं।आपकी जानकारी के लिए बता दें सर्टिफाइड कारें वो कारें होती है जिन्हें खरीदने से पहले कंपनी चेक करती है और उसके बाद उसकी कंडीशन के आधार पर उसे बेचा जाता है।

इसके अलावा इस जगह से कार खरीदने पर आपको 1 साल की वारंटी मिलती है और सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि इस जगह से कार खरीदने पर आपका पेपर वर्क बेहद आसानी से हो जाता है क्योंकि यहां मिलने वाली सारी कारे सर्टिफाइड होती हैं।