13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैरी कॉम ने खरीदी ये शानदार कार, गलती से भी नहीं होगा एक्सीडेंट

फीचर्स के मामले में मर्सिडीज का कोई मुकाबला नहीं है। LED हेडलैंप के साथ आपको DRLs भी मिलेगा। 8 इंच लंबा टच-स्‍क्रीन इन्‍फोटेनमेंट सिस्‍टम

2 min read
Google source verification
mercedes

मैरी कॉम ने खरीदी ये शानदार कार, गलती से भी नहीं होगा एक्सीडेंट

नई दिल्ली: वर्ल्‍ड चैंपियन भारत की महिला मुक्‍केबाज एमसी मैरी कॉम ने हाल ही में 87 लाख की एक शानदार कार खरीदी। मैरी कॉम ने Mercedes Benz GLS को दिल्‍ली के T & T Motors नाम के एक डीलर से खरीदा है। आपको मालूम हो कि देश की बहुत सी सेलेब्रिटीज के पास मर्सिडीज की कार है। फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि मैरी ने कौन सा मॉडल खरीदा है लेकिन मर्सिडीज बैंज GLS कंपनी की सबसे महंगी SUV है। चलिए आपको बताते हैं इस कार की कुछ खास बातें जिसकी वजह से ये सेलेब्रिटीज को पसंद आती है।

भारत में Mercedes-Benz GLS के 3 मॉडल बेचे जाते हैं। इनमें सबसे लोकप्रिय मॉडल है GLS 350d डीजल। जबकि अन्य दो पेट्रोल संस्करण हैं GLS 400 और Mercedes AMG GLS 63। इसकी कीमत की तरह इसका इंजन भी सुपरपावरफुल है। दोनों मॉडल 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 85.67 लाख रुपये है। दोनों के टॉप वरियंट करीब 87 लाख रुपये में एक्‍स-शोरूम उपलब्‍ध है।

स्पीड- रफ्तार की बात करें तो 2.6 टन वजन वाली इन कारों को 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मात्र 5 सेकंड लगते हैं। वही इस कार की टॉप स्‍पीड करीब 250 किमी प्रति घंटा है।

इंजन -Mercedes-Benz GLS 350d में आपको 3 लीटर टर्बोचार्ज V6 डीजल इंजन मिलेगा। जो 225 बीएचपी पावर के साथ 620 न्‍यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरे मॉडल GLS 400 में आपको 3.0-लीटर टर्बो V6 पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 329 बीएचपी पॉवर और 480 एनएम टॉर्क पैदा करता है।

इस शानदार कार में सवारियों की सेफ्टी भी खासा ख्‍याल रखा गया है। इसमें 9 एयरबैग्स, ABS+EBD, ब्रेक असिस्ट, क्रूज कण्ट्रोल, ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) जैसे हाई सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं। इसके सिवाय इस कार में एक ऐसा फीचर मौजूद है जो कार का एक्सीडेंट होने से रोकता है।

फीचर्स के मामले में मर्सिडीज का कोई मुकाबला नहीं है। LED हेडलैंप के साथ आपको DRLs भी मिलेगा। 8 इंच लंबा टच-स्‍क्रीन इन्‍फोटेनमेंट सिस्‍टम के अलावा Nappa लैदर अपहोलस्ट्रे भी है।