1) आलिया रियाज
आलिया रियाज अपने खेल के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं। उनकी बल्लेबाजी शानदार रहती हैं। पाकिस्ता की एक उभरती क्रिकेटर हैं। आलिया रियाज की खूबसूरती के फैंस बहुत दिवाने रहते हैं। आलिया ने पाकिस्तान के लिए 48 टी-20 और 45 वनडे मैच खेले हैं।
ये भी पढ़ें- दिग्गज क्रिकेटर Andrew Symonds को 'Roy' क्यों कहा जाता था? जानिए मजेदार कहानी

2) कायनाज इम्तियाज
कायनाज इम्तियाज के हुस्न के बारे में फैंस बहुत अच्छे से जानते होंगे। सोशल मीडिया पर जब भी कायनाज कोई फोटो अपलोड करती हैं तो फैंस बहुत पसंद करते हैं। कायनाज की खूबसूरती के सभी कायल हैं। कायनाज ने पाकिस्तान के लिए 15 वनडे और 15 टी-20 मैच खेले हैं।

3) जेवरीना खान
जेवरीना ने हमेशा अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से फैंस के दिल में जगह बनाई। अपनी खूबसूरती के कारण भी वो सोशल मीडिया में बहुत चर्चा में रहती हैं। सबसे खूबसूरत महिला खिलाड़ियों में जेवरीना को गिना जाता है। जेवरीना ने पाकिस्तान के लिए 116 वनडे और 105 टी-20 मैच खेले हैं।
ये भी पढ़ें- 3 खिलाड़ी जिनका करियर Virat Kohli की कप्तानी में तबाह हो गया था!

4) सना मीर
सना मीर सोशल मीडिया में हमेशा एक्टिव रहती हैं। फैंस का बहुत प्यार उन्हें मिलता है। उनकी तस्वीरों पर फैंस बहुत ही शानदार कमेंट्स करते हैं। उनकी खूबसूरती की मिसालें हर जगह दी जाती है। सना ने पाकिस्तान के लिए 120 वनडे और 106 टी-20 मैच खेले हैं।

5) बिसमाह माहरूफ
माहरूफ का क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा हैं। पाकिस्तान टीम के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने अपना हमेशा खास योगदान दिया। बिसमाह बहुत ही स्मार्ट भी हैं। हमेशा इस वजह से चर्चा में भी वो रहती हैं। पाकिस्तान के लिए उन्होंने 115 वनडे और 110 टी-20 मैच खेले हैं।
