8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 World Cup से पहले रैंकिंग में भारत का दबदबा, जानें कहां है वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड, पाक टॉप 5 से भी बाहर

ICC Men's T20I Team Ranking: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम रैंकिंग में भारतीय टीम नंबर वन पोजिशन पर बनी हुई है तो पड़ोसी देश पाकिस्तान की हालत खराब है और वे टॉप 5 से भी बाहर हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ICC Men's T20 Team Ranking

Team India T20I Latest Ranking: क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का सबसे बड़ा महाकुंभ (ICC Men's T20 World Cup 2024) अब से बस कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है। इस खेल में वैसे तो रैंकिंग (ICC Cricket Ranking) का बहुत ज्यादा महत्व नहीं होता। कई बार बिना रैंक वाली टीमें भी दिग्गजों को धूल चटा चुकी हैं लेकिन रैकिंग से टीम की ताकत और उनके हालिया प्रदर्शन का जरूर पता चलता है। इस समय भारतीय टीम सबसे आगे है। टीम इंडिया 264 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर है तो ऑस्ट्रेलिया के 257 अंक है और वह भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के बाद दूसरे स्थान पर है। चलिए देखते हैं वर्ल्ड कप 2024 से पहले कौन सी टीम किस पोजिशन पर है।

दुनिया की नंबर 1 टी20 टीम है इंडिया

  1. भारत- 264
  2. ऑस्ट्रेलिया- 257
  3. इंग्लैंड- 252
  4. साउथ अफ्रीका- 250
  5. न्यूजीलैंड- 250
  6. वेस्टइंडीज- 249
  7. पाकिस्तान- 246
  8. श्रीलंका- 232
  9. बांग्लादेश- 230
  10. अफगानिस्तान- 217

सूर्या आज भी दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज

  1. (भारत) सूर्यकुमार यादव- 861
  2. (इंग्लैंड) फिल साल्ट- 802
  3. (पाकिस्तान) मोहम्मद रिजवान- 781
  4. (पाकिस्तान) बाबर आजम- 761
  5. (साउथ अफ्रीका) एडेन मार्करम- 755

आदिल रशीद दुनिया के नंबर वन गेंदबाज

  1. (इंग्लैंड) आदिल रशीद- 726
  2. (श्रीलंका) वनिंदु हसरंगा- 687
  3. (वेस्टइंडीज) अकील होसैन- 664
  4. (भारत) अक्षर पटेल- 660
  5. (श्रीलंका) महीश तिक्षणा- 659

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले अमेरिका ने किया बड़ा उलटफेर, बांग्लादेश को धूल चटाकर रचा इतिहास