26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों को फिर जमकर कूटा, अश्विन की गेंद पर सात छक्के लगाकर बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

एडिलेड में ट्रेविस हेड ने 141 गेंदों में 140 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 17 चौके और चार छक्के लगाए। ये उनका टेस्ट करियर का आठवां शतक है।

less than 1 minute read
Google source verification

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (photo - Cricket Australia)

Travis Head, India vs Australia Test Series: ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया का वो बल्लेबाज को हर भारतीय गेंदबाज के सपनों में भी आता होगा। टेस्ट हो, वनडे हो या फिर टी20 हेड हमेशा भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड ओवल में खेले जा रहे डे -नाइट टेस्ट मैच में भी किया है।

इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन हेड ने एक के बाद एक सभी भारतीय गेंदबाजों को आड़े हाथ लिया और 141 गेंद पर 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान हेड ने चार छक्के और 17 चौके लगाए। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। अपनी इस पारी में हेड ने क्रीज़ के बाहर स्टेप आउट कर के भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी एक सिक्स लगाया। यह हेड के टेस्ट करियर का अश्विन के खिलाफ सातवां छक्का था। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा किसी भारतीय गेंदबाज के खिलाफ लगाए गए दूसरे सबसे ज्यादा छक्के हैं।

टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा किसी भारतीय गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्याफा छक्के मारने का रिकॉर्ड महान इयान बॉथम के नाम है। उन्होंने दिलीप दोशी के खिलाफ आठ छक्के लगाए हैं। इतना ही नहीं यह हेड के टेस्ट करियर का आठवां शतक था। डे-नाइट टेस्ट मैचों में यह उनका तीसरा शतक है। उनसे आगे सिर्फ मार्नस लाबुशेन हैं। जिन्होंने डे-नाइट टेस्ट मैचों में कुल चार शतक बनाए हैं। इन दोनों के अलावा असद शफीक और दिमुथ करुणारत्ने ने दो-दो शतक लगाए हैं।

#BGT2025में अब तक