scriptind vs pak world cup 2023 pakistan captain babar azam statement after big defeat agianst india | भारत के खिलाफ हारने के बाद छलका बाबर आजम का दर्द, इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा | Patrika News

भारत के खिलाफ हारने के बाद छलका बाबर आजम का दर्द, इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

locationनई दिल्लीPublished: Oct 15, 2023 09:58:43 am

Submitted by:

lokesh verma

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर वर्ल्‍ड कप में अपने विजय अभियान को बरकरार रखा है। एक समय पाकिस्‍तान की टीम दो विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर खेल रही थी, लेकिन इसके बाद वह ट्रैक से ऐसा उतरा कि अंत तक संभलने का मौका नहीं मिला। इस हार से निराश पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का दर्द छलक पड़ा है।

babar-azam.jpg
भारत के खिलाफ हारने के बाद छलका बाबर आजम का दर्द, इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा।
बाबर आजम के नेतृत्‍व में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के महामुकाबले में 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल गए इस मैच में एक समय पाकिस्‍तान की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर खेल रही थी। इसी बीच बाबर आजम के रूप में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा, जिसके बाद उसे अंत तक संभलने का मौका नहीं मिला और पूरी टीम 42.5 ओवरों में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने इस लक्ष्‍य को 30.3 ओवर हासिल करते हुए मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस हार के बाद पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम काफी निराश नजर आए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.