
IND vs AUS 5th Test: भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहा 5वां टेस्ट भारत में खेला जाता और एक दिन में 15 विकेट गिरते तो हंगामा मच जाता। उन्होंने कहा कि पिच लंबे प्रारूप के मैच खेलने के लिए आदर्श नहीं है।
पहले दिन 11 विकेट गिरने के बाद दूसरे दिन 15 विकेट गिरे। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर आउट करने के बाद पहली पारी में 4 रन की बढ़त हासिल की और दूसरे दिन स्टंप्स तक 141/6 रन बना लिए। उसकी कुल बढ़त 145 रन की है।
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा, "अगर भारत में एक दिन में 15 विकेट गिरते, तो सब कुछ तहस-नहस हो जाता। ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा था कि उन्होंने इतनी घास कभी नहीं देखी। क्या आपने किसी पूर्व भारतीय क्रिकेटर को पिच के बारे में शिकायत करते सुना है? पूर्व (ऑस्ट्रेलियाई और अंग्रेजी क्रिकेटर) हमेशा भारतीय पिचों और परिस्थितियों के बारे में बात करते रहते हैं। हम शिकायत करने वाले नहीं हैं। आप हमें कभी शिकायत करते नहीं पाएंगे। लेकिन भारत में एक दिन में 15 विकेट, यार, यह नरक होगा।"
सुनील गावस्कर ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद एबीसी ग्रैंडस्टैंड रेडियो पर कहा, "जब हम बाहर जाकर क्रिकेट खेलते हैं तो हम कड़ी मेहनत करते हैं। अगर हम हार जाते हैं, तो हम हार जाते हैं। विदेशों में घरेलू टीमों को हराना बहुत मुश्किल है। मैंने कहा था कि जब हमने कल पिच देखी, तो गायें इस पर चर सकती थीं। यह आदर्श टेस्ट मैच पिच नहीं है, जैसा आप चाहते हैं क्योंकि आप चाहते हैं कि यह चौथे और 5वें दिन तक चले। जब तक बारिश न हो, मैं हमें चौथे दिन यहां नहीं देखता।"
स्कॉट बोलैंड ने पहले दिन 4-31 के आंकड़े हासिल करने के बाद दूसरे दिन 4-42 विकेट लेकर एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में विराट कोहली को दो बार आउट भी किया, जिसका मतलब है कि बोलैंड ने इस शानदार बल्लेबाज को सीरीज में चार बार आउट किया है।
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने कहा कि वह सिडनी में बोलैंड के अच्छे प्रदर्शन से खुश हैं। "वह बल्लेबाजों को चुनौती दे रहा है, इस तरह के विकेटों पर गेंद को सही क्षेत्र में डाल रहा है।"
कैरी ने कहा, "वह शायद कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड से अलग गेंदबाज है, जहां वह थोड़ा छोटा है, थोड़ा पतला है। जहां संभावित रूप से अधिक गेंदें स्टंप के ऊपर जा सकती हैं। उसे अब अपना मौका मिल रहा है और यह आश्चर्य की बात नहीं है कि वह कितना अच्छा है। हमें उसकी ऊर्जा पसंद है।''
Published on:
04 Jan 2025 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
