scriptविश्व के नंबर-1 बल्लेबाज ने खुद का उड़ाया मजाक बोले-‘मुझे मैथ्स की क्लास में लौटना होगा’, जानिए क्यों | this is reason behind david malan is the number 1 player of t20i | Patrika News

विश्व के नंबर-1 बल्लेबाज ने खुद का उड़ाया मजाक बोले-‘मुझे मैथ्स की क्लास में लौटना होगा’, जानिए क्यों

locationनई दिल्लीPublished: Dec 03, 2020 12:21:05 pm

-अंतिम टी20 मैच में 99 रनों की विस्फोटक पारी खेल इंग्लैंड को मैच जीताया।-डेविड मलान के पास लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरा टी20 शतक बनाने का था मौका।-मलान बोले-‘मुझे पता है कि मेरे पास ताकत है और उसका इस्तेमाल सही समय पर करना है।’
 
 

david.jpg

नई दिल्ली। 99 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर इंग्लैंड (england) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ अंतिम टी20 (T20 Match) मैच में जीत दिलाने वाले डेविड मलान (Dawid Malan) ने शतक पूरा ना होने पर मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें मैथ्स की क्लास में लौटना पड़ेगा। क्रिकेट में डेब्यू के बाद से ही मलान मैच दर मैच शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी का नतीजा है कि वह टी20 में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज हैं।

2020 रहा है विराट कोहली के क्रिकेट कॅरियर का सबसे बुरा साल, जानेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे

लक्ष्य का पीछा करते हुए मलान के पास अपना दूसरा टी-20 शतक (Second Century of T20 ) पूरा करने का मौका था, लेकिन कुछ गलतफहमी के चलते उनके हाथ से यह मौका निकल गया। मलान (Malan) 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर 98 रन पर पहुंच गए और दोनों टीमों का स्कोर भी बराबर हो गया। मलान को शतक पूरा करने के लिए चौका लगाना था, लेकिन वह अगली गेंद पर सिंगल के लिए दौड़ पड़े और 99 रन पर नाबाद रह गए।

Ind Vs Aus: कोहली की ‘विराट’ पारी, सबसे तेज 12000 रन बनाकर तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

मैच के बाद मलान ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मुझे शतक के बारे में पता होना चाहिए था, लेकिन कुछ भी हो मैं सिंगल के लिए जरूर दौड़ता। शायद अब मुझे मैथ्स क्लास में लौटना होगा। उन्होंने कहा कि उन्हें लगा था कि मैच जीतने के लिए पांच रन चाहिए थे, लेकिन वह एक रन इसलिए भागे क्योंकि उन्हें पता नहीं था कि अगर वह एक रन नहीं लेंगे तो क्या होगा।

यौन शोषण के आरोपी बाबर आजम बने रहेंगे कप्तान, पाकिस्तानी बोर्ड ने दी ऐसी सफाई

मलान ने अंत तक खेलते हुए नाबाद 99 रन ठोके। उनके पास हालांकि इस दौरान अपना शतक पूरा करना का मौका था, लेकिन उन्होंने 98 रन पर खेलते हुए एक रन ले लिया जिससे मैच वहीं समाप्त हो गया था। मलान चौका या Six भी लगा सकते थे और इसके लिए उनके पास पर्याप्त गेंदें भी थीं।

न्यूजीलैंड दौरे पर गए 3 और पाकिस्तानी क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव, नाम हुए वायरल

मलान हालांकि शतक नहीं जड़ सके लेकिन टीम की जीत में अहम भूमिका निभा गए। उन्होंने कहा, मेरे पास लय थी और जोस बटलर ने पारी की इतनी तेज शुरुआत नहीं की जितनी वह आमतौर पर करते हैं। मुझे पता है कि मेरे पास ताकत है और उसका इस्तेमाल सही समय पर करना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो