शुभमन गिल ने डेंगू से उबरकर एक हफ्ते में कैसे की वापसी, जबकि एक माह में भी फिट नहीं होते लोग, जानें
नई दिल्लीPublished: Oct 15, 2023 03:22:24 pm
शुभमन गिल ने डेंगू से पूरी तरह उबरते हुए महज एक हफ्ते में ही पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से मैदान पर वापसी कर ली है। अब सवाल ये कि आखिर शुभमन गिल डेंगू से रिकवरी सिर्फ एक हफ्ते में ही कैसे कर ली। इलाज करने वाले डॉक्टर ने किया खुलासा।


शुभमन गिल ने डेंगू से उबरकर एक हफ्ते में कैसे की वापसी!
शुभमन गिल ने डेंगू से पूरी तरह उबरते हुए महज एक हफ्ते में ही पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से मैदान पर वापसी कर ली है। मैच के दौरान जहां उन्होंने पूरी एक पारी फिल्डिंग की तो वहीं भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी भी की। इस दौरान वह एकदम पहले की तरह फिट नजर आए। अब सवाल ये कि आखिर शुभमन गिल डेंगू से रिकवरी सिर्फ एक हफ्ते में ही कैसे कर ली। जबकि आमतौर पर डेंगू का बुखार ही 8 से 10 दिन तक रहता और प्लेटलेट्स काउंट बढ़ने में भी काफी समय लगता है। इस पूरी प्रक्रिया के एक माह बाद भी आम आदमी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाता है। आखिर शुभमन गिल इतनी जल्दी मैदान पर वापसी कैसे कर सके?