scriptना इश्क, ना प्यार में, जो मजा है 8-0 की हार में… सहवाग ने लगातार ट्वीट कर बंद की पाकिस्तानियों की बोलती | world cup 2023 ind vs pak virender sehwag statement at pakistan team and shoaib akhtar after pakistan defeat vs india | Patrika News
क्रिकेट

ना इश्क, ना प्यार में, जो मजा है 8-0 की हार में… सहवाग ने लगातार ट्वीट कर बंद की पाकिस्तानियों की बोलती

भारत और पाकिस्‍तान के बीच खेले गए महामुकाबले में टीम इंडिया ने खेल के हर विभाग पाकिस्तानियों को कमतर साबित करते हुए वर्ल्ड कप 2023 में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्‍तान के खिलाफ भारत की इस 8वीं जीत पर वीरेंद्र सहवाग ने जमकर मजे लिए हैं।

Oct 15, 2023 / 10:36 am

lokesh verma

world-cup-2023-ind-vs-pak-virender-sehwag-statement-at-pakistan-team-and-shoaib-akhtar-after-pakistan-defeat-vs-india.jpg

ना इश्क, ना प्यार में, जो मजा है 8-0 की हार में… सहवाग ने लगातार ट्वीट कर बंद की पाकिस्तानियों की बोलती।

पाकिस्तान को भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के महामुकाबले में 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल गए इस मैच में एक समय पाकिस्‍तान की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर खेल रही थी। इसके बाद विकेटों का ऐसा पतन हुआ कि उसे अंत तक संभलने का मौका नहीं मिला और पूरी टीम 42.5 ओवरों में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत ने इस लक्ष्‍य को 30.3 ओवर हासिल करते हुए मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। भारत की इस शानदार जीत के बाद पूर्व सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने अंदाज में पाकिस्‍तानियों की बोलती बंद कर दी है।

भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के हारने के बाद न केवल पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर के ट्वीट का जवाब दिया है, बल्कि पाकिस्‍तानियों की बोलती बंद कर दी है। दरअसल, अख्‍तर ने पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाजी के दौरान स्‍टेडियम में बाउंड्री लगने पर तालियां नहीं बजने को लेकर ट्वीट किया था कि वाह रे खामोश चौके। शोएब को जवाब देते हुए सहवाग ने पोस्‍ट किया शायद खामोशी के चौके देख पाकिस्तानी बल्लेबाज जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। दबाव नहीं झेल सके। हाहा..कोई नहीं शोएब भाई… ना इश्क, ना प्यार में, जो मजा है 8-0 की हार में…।
https://twitter.com/virendersehwag/status/1713166707148427507?ref_src=twsrc%5Etfw

हमारी मेहमाननवाजी की बात ही अलग…

पाकिस्तानी बल्‍लेबाजी ढहने पर सहवाग ने तंज कसते हुए कहा हमारी मेहमाननवाजी की तो बात ही अलग है। सारे पाकिस्तानी प्लेयर्स को बल्‍लेबाजी करने को मिली। हमारे यहां सबका ख्याल रखा जाता है। बता दें कि अहमदाबाद में पाकिस्तानी टीम का जोरदार स्वागत किया गया था और उनकी अच्छी मेहमानवाजी भी हुई है।
https://twitter.com/virendersehwag/status/1713167772698689885?ref_src=twsrc%5Etfw

नाश्ते का टाइम हो गया…

पाकिस्तान के 191 पर ऑलआउट होने पर सहवाग ने कहा कि पाकिस्तान के 155/2 पर होने के बाद उन्‍हें याद आया कि शाम के नाश्ते का टाइम हो गया। उन्‍हें फाफड़ा-जलेबी दिखा इसलिए जल्दी से ऑलआउट हो गए और हम सबसे बड़े लोकतंत्र हैं, तो सभी ने 2-2 विकेट लिए। इसके साथ ही सहवाग ने एक अन्‍य ट्वीट में लिखा कि ऐसा लगता है कि बड़े लड़के स्कूली बच्चों से खेल रहे हैं। पाकिस्तान की पूरी तबाही। इसी तरह उन्‍होंने कई ट्वीट करते हुए पाकिस्‍तान के जमकर मजे लिए।
https://twitter.com/virendersehwag/status/1713171454601445381?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/virendersehwag/status/1713191446931722498?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/virendersehwag/status/1713193622290727199?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/virendersehwag/status/1713204402100842679?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / Sports / Cricket News / ना इश्क, ना प्यार में, जो मजा है 8-0 की हार में… सहवाग ने लगातार ट्वीट कर बंद की पाकिस्तानियों की बोलती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो