22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Test Ranking: शतक के बाद यशस्वी जायसवाल ने लगाई छलांग, टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे, बस ये दिग्गज से उनसे आगे

आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में यशस्वी जासवाल को फायदा हुआ है और वे करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल करते हुए दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

2 min read
Google source verification

Yashasvi Jaiswal, ICC Test rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। जायसवाल को अब इस शतक का फायदा हुआ है और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा बुधवार को जारी ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में वे नंबर दो पर आ गए हैं। जायसवाल को दो स्थान का फायदा हुआ है और 825 रेटिंग अंक के साथ वे दूसरे नंबर पर हैं।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट अब भी 903 रेटिंग अंक के साथ टॉप पर बने हुए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन और इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक को एक -एक स्थान का नुकसान हुआ है। विलियमसन 804 रेंटिंग अंक के साथ तीसरे और ब्रूक 778 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को दो स्थान का फायदा हुआ है और वे 743 रेटिंग अंक के साथ पांचवे नंबर पर पर पहुंच गए हैं।

टॉप 10 में जायसवाल के अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी हैं। पंत 736 रेंटिंग अंक के साथ छठे स्थान पर हैं। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में खराब खेल का खामियाजा स्टीव स्मिथ को उठाना पड़ा है। वे दो स्थान नीचे आ गए हैं। वे 726 रेटिंग अंक के साथ सातवे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के साउद शकील 724 रेटिंग अंक के साथ नंबर 8 पर पहुंच गए हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है।

श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस भी दो स्थान के फायदे के साथ नंबर 9 पर काबिज हो गए हैं। उनकी 716 रेटिंग अंक हैं। वहीं 713 रेटिंग अंक के साथ ट्रेविस हेड 10वें स्थान पर हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को शतक से फायदा हुआ है। वे 9 स्थान की उछाल लगाकर 13वीं रैंक पर आ गए हैं। उनके 689 रेटिंग अंक हैं।

#BGT2025में अब तक