29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी महिला नेता का गंभीर आरोप, उग्र भीड़ ने मेरे कपड़े फाड़े

BJP Leader का सबसे बड़ा आरोप भीड़ ने मुझे दी गालियां और फाड़ दिए कपड़े कोलकाता में जाधव यूनिवर्सिटी में वाम छात्रों का हंगामा

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Sep 21, 2019

agnimitra.jpg

नई दिल्ली। पश्‍चिम बंगाल की जाधवपुर यूनिवर्सिटी में छात्रों की भीड़ की ओर से हुई हिंसा ने अब और तूल पकड़ लिया है। एक तरफ सांसद बाबुल सुप्रियो ने मारपीट का आरोप लगाया है तो दूसरी तरफ बीजेपी एक और महिला नेता ने बड़ा खुलासा किया है।

बीजेपी की नेता अग्‍निमित्रा पॉल ( Agni paul Mitra ) ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्‍होंने कहा है कि यूनिवर्सिटी के अंदर भीड़ ने ना सिर्फ उन्हें गालियां दीं बल्कि भीड़ में से कुछ लोगों ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए उनके कपड़े भी फाड़ दिए।

अग्‍निमित्रा पॉल ने कहा, 'यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ( BJP MP Babul Supriyo ) के साथ साथ उन्‍हें भी बुलाया गया था। इस कार्यक्रम को विद्यार्थी परिषद ने आयोजित किया था।
चंद्रयान-2 लैंडर विक्रम को लेकर चीन की ओर से चौंकाने वाली खबर, बताया क्यों फेल हुआ मिशन चंद्रयान-2

जब हम लोग कार्यक्रम के लिए कैंपस के अंदर जा रहे थे उसी समय बेकाबू भीड़ के एक समूह ने हमारा रास्‍ता रोक लिया और नारेबाजी करने लगे।'

भीड़ ने की बदसलूकी
अग्‍निमित्रा पॉल ने कहा, इस भीड़ में ज्‍यादातर यूनिवर्सिटी के स्‍टूडेंट थे। जिन्होंने मेरे साथ ना सिर्फ बदसलूकी की है बल्कि हिंसा पर भी उतर आए। यही नहीं इन्होंने महिला होने का ध्यान भी नहीं रखा और गाली देते हुए मेरे कपड़े तक फाड़ दिए।

उन्‍होंने हमें चोट पहुंचाना शुरू कर दिया। इस बारे में अग्‍निमित्रा पॉल ने जाधवपुर पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है।

अभी-अभी: दिन निकलते ही इस इलाके में सबसे बड़ा हादसा, हजारों यात्रियों से भरी ट्रेन में लगी भीषण आग, हर तरफ मच गया हंगामा, महिला, बच्चे समेत..

शिकायत में किया दावा
शिकायत में अग्‍निमित्रा पॉल ने दावा किया कि भीड़ ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को भीड़ ने परेशान किया।

वहां पर कोई सुरक्षा नहीं थी। हमें 4 घंटे तक उसी भीड़ ने घेर रखा था।

अग्‍निमित्रा ने कहा, यूनिवर्सिटी में भीड़ हिंसक हो चुकी थी।

उसने मेरे साथ शारीरिक और मानसिक तौर पर बहुत बुरा व्‍यवहार किया। मेरे कपड़े फाड़ डाले।

बाबुल ने भी लगाए थे गंभीर आरोप
बाबुल सुप्रियो ने भी वामपंथी छात्रों पर बड़े आरोप लगाए थे।

सुप्रियो ने कहा था कि उन्हें थप्पड़ व घूंसे मारे थे और उन्हें काफी देर तक बंधक बनाकर रखा था।

एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा, इन कायरों को जादवपुर विश्वविद्यालय की छवि को धूमिल नहीं करने दिया जाएगा।

Story Loader