10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुराड़ी 11 मौतः घटना से पहले का ये वीडियो उड़ा देगा होश, अब मोबाइल दुकानदार खोल सकता है कई राज

बुराड़ी 11 मौतः घटना से पहले का ये वीडियो उड़ा देखा होश, अब मोबाइल दुकानदार खोल सकता है कई राज

2 min read
Google source verification
burari

बुराड़ी 11 मौतः घटना से पहले का ये वीडियो उड़ा देखा होश, अब मोबाइल दुकानदार खोल सकता है कई राज

नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी में हुई 11 मौत का मामला लगातार नए और दिलचस्प मोड़ ले रहा है। लेकिन इस बीच दिल्ली पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है। ये मौत या परिवार की नजर से कहें तो 'मोक्ष' से पहले का वीडियो है। इसमें परिवार का सबसे छोटा बेटा ललित एक मोबाइल की दुकान पर खड़ा दिख रहा है, कहा जा रहा है ललित ने ही घर के सभी सदस्यों को आत्महत्या करने के लिए उकसाया। ये वीडियो 30 जून की दोपहर का है।

परिवार को वश में करने के लिए ये खास तरीका अपनाता था ललित, वारदात वाले दिन भी इसी का लिया सहारा


वीडियो में आप देख सकते हैं ललित एक मोबाइल की दुकान में खड़ा है। इस दौरान वो दुकानदार से कुछ बातें भी कर रहा है, हालांकि बीच एक अन्य शख्स वहां आता है उस वक्त ललित चुप हो जाता है। इस शख्स के जाने के बाद ललित दोबारा दुकानदार से कुछ बातें करने लगता है। बात करते वक्त ललित की बॉडीलैंग्वेज कुछ अलग दिख रही है। वो बगैर हावभाव दिखाए अपने बात कहता नजर आ रहा है।

वीडियो बिल्कुल सहज दिख रहा ललित

वीडियो को देखकर कोई अंदाज नहीं लगा सकता है कि ललित थोड़ी देर बाद ही देश को हिला देने वाली घटना को अंजाम देने वाला है। वो सहज रूप से मोबाइन दुकानदार से बातें करता दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि पुलिस ललित को ही इस सामुहिक हत्या का मास्टरमाइंड मान रही है। कहा जा रहा है कि ललित किसी मानसिक बीमारी का शिकार था, जिसके चलते वो सपने में अपने मृत पिता से बातें करता और उनकी कही बातों को दोहराता था।


मोबाइल शॉप से पूछताछ
इस वीडियो के बाद पुलिस अब मोबाइल शॉप वाले से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस पूछताछ में और कई बड़े खुलासे हो सकते हैं। आखिर मौत से पहले ललित को मोबाइल शॉप पर ऐसा क्या काम पड़ गया। क्या उसके कुछ राज किसी मोबाइल में दफन हैं।