14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झारखंड मॉब लिंचिंग पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, भाजपा सरकार को ठहराया जिम्मेदार

Jharkhand Mob lynching: मुस्लिम युवक की पिटाई से मौत चोरी के शक में भीड़ ने की Mob lynching

3 min read
Google source verification
Jharkhand Mob lynching

नई दिल्ली। झारखंड में मॉब लिंचिंग ( Jharkhand Mob lynching ) में हुई मुस्लिम युवक की मौत पर सियासी पारा बढ़ने लगा है। एआईएमआईएम ( AIMIM ) नेता असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi ) ने इस तरह की घटनाओं के लिए राज्‍य सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया है। ओवैसी ने कहा कि मॉब लिंचिंग ( Mob lynching ) जैसी घटनाएं खत्‍म करने के लिए सरकार को अपनी संवैधानिक जिम्‍मेदारी निभानी होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की सरकारें अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा पा रही हैं। जिसका असर पूरे देश में दिखाई दे रहा है।

झारखंड के खरसवां से बड़ी मॉब लिंचिंग ( Jharkhand Mob lynching ) की खबर सामने आई है। यहां एक मुस्लिम युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। भीड़ ने मुस्लिम युवक की जमकर मारपीट की। जानकारी के अनुसार भीड़ ने चोरी के शक में मुस्लिम युवक को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान युवक लोगों के साथ गिड़गिड़ाता रहा और रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी।

महाराष्ट्र: CM फडणवीस के घर को BMC ने किया डिफॉल्टर घोषित, लिस्ट में 18 मंत्री भी शामिल

मुख्य आरोपी पप्पू मंडल को गिरफ्तार

सरायकेला जिले में बीते सप्ताह एक मुस्लिम युवक की हत्या के मुख्य आरोपी पप्पू मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी झारखंड पुलिस ने सोमवार को दी। पुलिस के अनुसार, उसके पास से चोरी हुई बाइक के अलावा कई और चीजें मिली हैं। अंसारी की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सरायकेला पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि अंसारी पिछले सोमवार को बाइक से जमशेदपुर से वापस आ रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। उन्हें पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई की और 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए मजबूर किया।

युवक की 18 घंटे से ज्यादा पिटाई

पुलिस को सौंपने से पहले गुस्साई भीड़ ने युवक की 18 घंटे से ज्यादा पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और घायलावस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां शनिवार उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने युवक की पहचान 24 वर्षीय तबरेज अंसारी के रूप में की है।

आदिवासी महिलाओं के उत्पीड़न पर भाजपा सांसद ने दी मुस्लिम युवकों का गला काटने की धमकी

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

झारखंड में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडिया में साफ दिखाई दे रहा है कि एक शख्स तबरेज अंसारी कर डंडे से पिटाई कर रहा है। वीडिया में तबरेज गिड़गिड़ाता और रहम की भीख मांगता भी नजर आ रहा है। पिटाई के बाद भीड़ ने तबरेज को 18 जून को पुलिस के हवाले कर दिया, जहां उसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

संबंधित खबरें

जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारे

यही नहीं तबरेज भीड़ से लगातार कहता रहा है कि उसने कोई चोरी नहीं की। बावजूद इसकी भीड़ ने उसकी एक न सुनी। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में तबरेज से जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारे लगाने का भी दबाव बनाया गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।