
मध्य प्रदेश के इस शहर में MBBS के बाद छात्र कर सकेंगे MD की पढ़ाई, तैयारी शुरु
दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया में डिपार्टमेंट ऑफ बायोकेमिस्ट्री और डिपार्टमेंट ऑफ पैथोलॉजी में एमडी सीट्स के शुरुआत होने जा रही है। यानी अब जिले के छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद एमडी की पढ़ाई भी कर सकेंगे. इसी के तहत दतिया मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं को देखने के साथ साथ यहां का निरीक्षण करने के लिए, एनएमसी की तरफ से 2 निरीक्षणक सोमवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
निरीक्षणकर्ताओं न सिर्फ दतिया मेडिकल कॉलेज के संबंधित दोनों विभागों की सघन जांच की, साथ ही अस्पताल परिसर में संचालित विभिन्न ओपीडी, पैथोलॉजी, ब्लड बैंक इत्यादि का दौरा भी किया।
मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए निरीक्षक
विदित हो कि, मेडिकल कॉलेज में लगभग 20 विभाग कार्यरत हैं, जिनमें पीजी सीट्स (यानी एमडी और एमएस की) के लिए तैयारी की जा चुकी है और अब एनएमसी की तरफ से निरीक्षणकर्ता आना शुरू हो गए हैं। इस संबंध में डीन डॉ. दिनेश उदेनिया ने कहा कि, निरीक्षणकर्ता मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। इस हिसाब से हम उम्मीद करते हैं कि, हमें दोनों विभागों में जल्द ही कम से कम तीन-तीन सीट्स मिल जाएंगी।
Published on:
14 Mar 2022 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allदतिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
