9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मांडू में MP Congress का mission 2028, सीनियर लीडर्स ले रहे विधायकों की ‘ट्रेनिंग क्लास’

MP congress: मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में जुटी, मांडू के निजी रिसोर्ट में दो दिवसीय नव संकल्प शिविर शुरू, मिशन 2028 के तहत वरिष्ठ नेता विधायकों को सीखा रहे, विभिन्न मोर्चों पर एमपी की बीजेपी सरकार को सड़क से सदन तक कैसे घेरें...

less than 1 minute read
Google source verification

धार

image

Sanjana Kumar

Jul 21, 2025

MP Congress Big Strategy to surround mp bjp government senior leaders training to their mlas

MP Congress Big Strategy to surround mp bjp government senior leaders training to their mlas(image source: patrika)

MP congress: मध्य प्रदेश में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए मांडू के निजी रिसोर्ट में दो दिवसीय नव संकल्प शिविर (MP congress Nav Sankalp Shivir in Mandu) सोमवार से शुरू हो गया है। जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायकों (Senior Leader Trend their MLA) को सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक सियासी लड़ाई के लिए तैयार कर रहे हैं। मिशन 2028 (Mission 2028 Strategy) के तहत चुनावी प्रबंधन और सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा (MP BJP) को हर मोर्चे पर जवाब देने के लिए सीनियर लीडर्स विधायकों को ट्रेंड कर रहे हैं। आयोजन की कमान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने संभाल रखी है।

सुबह 10.30 बजे से शुरू हुआ नवसंकल्प शिविर

शिविर सोमवार 21 जुलाई की सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। इसमें 12 सत्र रखे गए हैं। पहले दिन प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रभारी हरीश चौधरी, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, सोनू शर्मा, भगवान देव इसरानी संबोधित करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ वर्चुअली जुड़कर आर्थिक चुनौतियां, असर और विकास की रूपरेखा पर संवाद करेंगे। इसके के बाद 10-10 विधायकों का समूह बनाकर चुने गए विषयों पर मंथन होगा। वहीं दूसरे दिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी वर्चुअली जुड़ेंगे।

मामला दबा दिया

सिंघार ने कहा, भाजपा के कुछ नेता कह रहे हैं कि कांग्रेस का प्रशिक्षण है। उन्होंने कहा, प्रशिक्षण की जरूरत कांग्रेस को नहीं भाजपा नेताओं को है, जो बेलगाम होकर महिलाओं के खिलाफ कुछ भी बोलते हैं। शायद इसीलिए पचमढ़ी में भाजपा ने प्रशिक्षण शिविर लगाया। सिंघार ने आरोप लगाया कि जल मिशन में भी भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने विधानसभा में प्रश्न किया, लेकिन सरकार ने मामले को दबा दिया।

ये भी पढ़ें: MP में 'सिस्टम' अफसरों के भरोसे…आयोगों में खाली पड़े ढेरों पद, विपक्ष ने उठाए सवाल…