8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BPSC TRE 4.0: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में क्या हो सकती है आयु सीमा? जानें डिटेल्स

BPSC TRE 4.0: छात्रों के बीच इस बात को लेकर भी संभावना जताई जा रही है कि BPSC TRE 4.0 से पहले Bihar STET परीक्षा का योजन करवाया जाएगा।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Anurag Animesh

Jun 02, 2025

BPSC TRE 4.0

School Teacher(Symbolic Image-Freepik)

बिहार में फिर से शिक्षकों की भर्ती की जानी है। शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बिहार में बड़ी प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिक्षक नियुक्ति परीक्षा TRE 4.0 के तहत राज्य में हजारों पदों पर बहाली की योजना बनाई गई है। फिलहाल राज्य के सरकारी स्कूलों में करीब 5.65 लाख शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि कुल जरुरत 7 लाख शिक्षकों की है। शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि 2026 तक सभी खाली पदों को भर लिया जाए। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। हालांकि सदन में एक सवाल के जवाब में बोलते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा था कि मई में BPSC Teacher TRE 4.0 की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

ये खबर भी पढ़ें:- Delhi Police Salary: दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के फॉर्म कब आएंगे? जानिए कितनी मिलती है सैलरी और अन्य भत्तें

BPSC TRE 4.0: TRE 3.0 के रिक्त पद भी होंगे शामिल

TRE 4.0 के तहत पिछली भर्ती TRE 3.0 में रिक्त रह गए लगभग 22,000 पदों को भी इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जून के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकती है, परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी और परिणाम सितंबर तक जारी किए जाने की संभावना है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पिछली भर्तियों के आधार पर उम्र सीमा और आवेदन शुल्क की बात करें तो इस बारे में डिटेल्स निचे दिया गया है।

जान लें आयु सीमा और आवेदन शुल्क

पदन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
प्राथमिक शिक्षक18 वर्ष37 वर्ष
माध्यमिक शिक्षक21 वर्ष37 वर्ष
उच्च माध्यमिक शिक्षक21 वर्ष37 वर्ष
श्रेणीशुल्क
सामान्य / अन्य₹750
SC / ST / महिला / दिव्यांग (40% से अधिक)₹200

BPSC से पहले होगा STET परीक्षा?

छात्रों के बीच इस बात को लेकर भी संभावना जताई जा रही है कि BPSC Teacher TRE 4.0 से पहले Bihar STET परीक्षा का योजन करवाया जाएगा। Bihar STET (secondary Teacher Eligibility Test) इस भर्ती के लिए एक अनिवार्य पात्रता परीक्षा है। जो उम्मीदवार यह परीक्षा पास नहीं करेंगे, वे TRE 4.0 परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जून के अंत तक बिहार STET का आयोजन कराया जा सकता है ताकि अधिक योग्य उम्मीदवारों को बीपीएससी शिक्षक परीक्षा में मौका मिल सके।

ये खबर भी पढ़ें:- JEE Advanced 2025 Topper: कोटा के रजित गुप्ता ने हासिल किया ऑल इंडिया रैंक 1(AIR 1) , देखें पूरी लिस्ट