24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FMGE June 2025: FMGE जून परीक्षा के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, जुलाई में इस तारीख को है परीक्षा

FMGE June 2025: FMGE परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। 26 जुलाई को है परीक्षा।

less than 1 minute read
Google source verification
FMGE June 2025

FMGE June 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसजे (NBEMS) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) जून 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। FMGE परीक्षा 26 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एनबीईएमएस ने जारी किया नोटिस (NBEMS Notice)

NBEMS ने आधिकारिक नोटिस में कहा, “राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) 26 जुलाई 2025 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड में विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (एफएमजीई) जून 2025 आयोजित करेगा।”

यह भी पढ़ें- मेडिकल के लिए बेस्ट हैं ये कॉलेज, एडमिशन मिल गया तो लाइफ सेट | Medical College

एफएमजीई परीक्षा महत्पूर्ण डेट्स (FMGE Exam Important Dates)

इवेंटतारीख
नोटिस जारी28 अप्रैल 2025
ऑनलाइन सबमिशन ऑफ एप्लीकेशन फॉर्म 28 अप्रैल 2025 -17 मई 2025 (रात 11:55 तक)
परीक्षा की तिथि26 जुलाई 2025
रिजल्ट26 अगस्त 2025

यह भी पढ़ें- यूपीएससी सीएसई परीक्षा में Shakti Dubey को मिले कुल 1043 अंक, कैसे देखें अन्य टॉपर्स के अंक…जानिए

अगस्त में जारी होगा रिजल्ट

NBEMS ने अभी सिर्फ नोटिस जारी किया है। इस परीक्षा से संबंधित डिटेल जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी। NBEMS द्वारा जारी जानकारी में FMGE परीक्षाके लिए योग्यता, एप्लीकेशन फीस, एग्जाम पैटर्न, मार्किंग स्कीम, एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी आदि शामिल होगा। एफएमजीई जून 2025 परीक्षा का परिणाम 26 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा।

NBEMS हेल्पलाइन पर करें संपर्क 


आवेदन पत्र, भुगतान संबंधी समस्याओं या किसी प्रकार के सवाल के लिए NBEMS से संपर्क कर सकते हैं। NBEMS का संपर्क नंबर है, +91-7996165333, या आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उपलब्ध हेल्पलाइन का उपयोग कर सकते हैं।