9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rhea Singha Education: जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं रिया सिंघा, जो बनी हैं Miss Universe India 2024

Rhea Singha Education : Miss Universe India 2024 Rhea Singha गुजरात की रहनी वाली हैं। गुजरात के अहमदाबाद में से Rhea Singha पढ़ी हैं। अहमदाबाद से उन्होंने स्कूली शिक्षा हासिल की है। उन्होंने अहमदाबाद के महात्मा गांधी इंटरनेशनल स्कूल...

2 min read
Google source verification

Rhea Singha Education: Miss India या Miss Universe का आयोजन हर साल चर्चाओं में रहता है। वैसे ही इस बार भी मिस यूनिवर्स इंडिया का आयोजन राजस्थान के जयपुर में हुआ था। इस आयोजन में गुजरात की 18 वर्षीय Rhea Singha ने यह प्रतिष्ठित खिताब जीतकर देश और दुनिया में एक नया मुकाम हासिल किया है। रिया सिंघा ने 51 अन्य प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया। अब Rhea Singha इस साल के अंत में मैक्सिको में होने वाली मिस यूनिवर्स 2024 (Miss Universe India 2024) प्रतियोगिता में भारत की तरफ से शामिल होंगी। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनियाभर में अपने टैलेंट का लोहा मनवा चुकीं Rhea Singha कितनी पढ़ी लिखी हैं। Miss Universe India 2024 Rhea Singha फिलहाल अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर रही हैं।

यह खबर भी पढ़ें :- सपनों की उड़ान : 12वीं के बाद ये Course बनाएगा “लखपति”, विदेश में मौज, लाखों की Salary

Rhea Singha Education: ग्रेजुएशन की छात्रा हैं Rhea Singha


Miss Universe India 2024 Rhea Singha गुजरात की रहनी वाली हैं। गुजरात के अहमदाबाद में से Rhea Singha पढ़ी हैं। अहमदाबाद से उन्होंने स्कूली शिक्षा हासिल की है। उन्होंने अहमदाबाद के महात्मा गांधी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है। साल 2022 में उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की। जिसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन में दाखिला ले लिया। अहमदाबाद के ही GLS University से रिया Performing Arts में ग्रेजुएशन कर रही हैं।

यह खबर भी पढ़ें : ITBP Vaccancy : 10वीं पास के लिए आईटीबीपी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 50 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

फैशन डिजाइनिंग में भी आजमा रही हैं हाथ


अपनी ग्रेजुएशन डिग्री के साथ-साथ Rhea Singha फैशन डिजाइनिंग भी सिख रही हैं। कई तरह की खूबसूरत डिज़ाइन वो तैयार करती हैं। उनके डिज़ाइन में आधुनिकता और संस्कृति का बेजोड़ मेल देखने को मिलता है। Rhea Singha के पिता ब्रजेश सिंघा एक बिज़नेसमैन हैं। उनके पिता estore factory नाम की कंपनी के मालिक है। रिया की मां का नाम रीता सिंघा है। रिया के पढ़ाई-लिखाई में उनके माता-पिता ने काफी मदद की है।

यह खबर भी पढ़ें :- जिय हो बिहार के लाला ! छोटे से गांव के लड़के को Google ने दिया 2 करोड़ का पैकेज, पटना के इस कॉलेज से की है पढ़ाई