15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC CSE 2025: यूपीएससी ने सर्विस वाइज वैकेंसी ब्रेकअप किया जारी, जानें इसमें IAS और IPS की कितनी सीटें शामिल

UPSC: प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए बुलाया जाता है। मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए बुलाये जाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

May 01, 2025

UPSC CSE 2025

UPSC

UPSC: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2025 के लिए सेवा-वार रिक्तियों की घोषणा कर दी है। इस साल कुल 979 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) सहित कई केंद्रीय सेवाएं शामिल हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-UP TGT Exam Date: आयोग ने टीजीटी परीक्षा की स्थगित, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

UPSC: प्रमुख सेवाओं में पदों का वितरण


IAS– 180 पद
IFS– 55 पद
IPS– 150 पद
IA&AS– 28 पद
ICAS– 15 पद
ICLS – 46 पद
IDAS– 33 पद
IDES– 6 पद
IIS– 14 पद
IPoS– 14 पद
IP&TAFS– 12 पद
IRMS (Accounts) – 9 पद
IRMS (Personnel)– 5 पद
IRMS (Traffic)– 11 पद
IRPFS– 12 पद
IRS (C&IT)– 94 पद
IRS (IT)– 206 पद
ITS– 20 पद
AFHQCS– 42 पद
DANICS– 11 पद
DANIPS– 2 पद
Pondicherry Civil Services (Pondics)– 11 पद
Pondicherry Police Services (Pondips)– 3 पद

UPSC CSE 2025: आरक्षण का वर्ग-वार विवरण


AS के 180 पदों में से:

अनारक्षित (UR): 74

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 47

अनुसूचित जाति (SC): 28

अनुसूचित जनजाति (ST): 13

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 18

IPS के 150 पदों में से:

UR: 60

OBC: 42

SC: 22

ST: 11

EWS: 15

UPSC: परीक्षा तिथि और चयन प्रक्रिया


प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए बुलाया जाता है। मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए बुलाये जाते हैं। मुख्य परीक्षा कुल 1750 अंकों का होता है। इंटरव्यू(पर्सनैलिटी टेस्ट) 275 अंक का होता है। कुल मेरिट 2025 अंक के आधार पर तय की जाती है।

यह खबर भी पढ़ें:-Bihar Home Guard Admit Card 2025: होमगार्ड फिजिकल के 6 अन्य जिलों के लिए जारी किया गया एडमिट कार्ड, जान लें परीक्षा तारीख