
असम विधानसभा चुनाव में कई दिग्गजों दांव पर होगी साख
नई दिल्ली। असम विधानसभा चुनाव ( Assam Assembly Elections 2021 ) के पहले चरण के मतदान में वोटरों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में मतदाता घरों से बाहर निकल कर वोट डाल रहे हैं।
खास बात यह है कि सुबह से ही असमवासियों में मतदान की बेताबी देखने को मिल रही है। मतदान केंद्र खुलने से पहले ही लोग पोलिंग बूथ पहुंच गए और कतार लगाकर वोटिंग शुरू होने का इंतजार करने लगे। आपको बता दें कि पहले चरण के मतदान में 47 सीटों पर सीएम सर्बानंद सोनोवाल समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है।
यह भी पढ़ेँः Assam Assembly Elections 2021 कांग्रेस नेता गौरव गोगई वोट डालते वक्त हुए भावुक, कही ये बात
मतदान को लेकर उत्साह
असम में 47 सीटों पर हो रहे मतदान को लेकर लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक वोटिंग के शुरुआती दो घंटों में ही 8.84 फीसदी लोगों ने वोट डालकर अपने अधिकार का इस्तेमाल कर दिया था।
जबकि जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वोटरों को उत्साह में बढ़ोतरी ही देखने को मिली। अगले दो घंटे यानी 11 बजे तक ये उत्साह बढ़कर 24.48 फीसदी तक पहुंच गया।
सुबह के बाद बात दोपहर की करें तो धूप और गर्मी भी वोटरों के उत्साह को घरों में रोक नहीं पाई और दोपहर एक बजे आनी वोटिंग के अगले दो घंटे और कुछ 6 घंटों में मतदान की फीसदी 37.06 तक पहुंच गया।
वोटिंग के ये प्रतिशत बता रहा है कि मतदाताओं में अपने अधिकारों के इस्तेमाल को लेकर कितना उत्साह है। हालांकि ये उत्साह किस दिशा में जा रहा है, इसका फैसला तो 2 मई को आने वाले नतीजों में ही साफ हो पाएगा।
इन दिग्गजों की दांव पर साख
असम में पहले चरण के मतदान में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल की साथ दांव पर लगी है। पिछले चुनाव की तरह इस बार भी वे माजुली विधानसभा क्षेत्र से ही चुनावी मैदान में हैं।
सर्बानंद की जीत-हार बीजेपी के लिए भी काफी मायने रखती है, क्योंकि उनकी जीत ही बताएगी कि लोग बीजेपी के कामों से खुश हैं या नहीं। हालांकि अब तक बीजेपी ने मुख्यमंत्री नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही वोट हासिल किए हैं।
सीएम सोनोवाल के अलावा विधानसभा अध्यक्ष हीरेंद्रनाथ गोस्वामी की साख भी इस चुनाव में दांव पर है। वे जोरहाट विधानसभा क्षेत्र से किस्मत आजमा रहे हैं।
जबकि असम की प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष रिपुन बोरा की किस्मत दांव पर है। कांग्रेस ने राज्यसभा सांसद रिपुन बोरा को गोहपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।
आपको बता दें कि प्रदेश में सीएए को लेकर रिपुन बोरा ने जमकर विरोध किया था। यही वजह है कि अगर सीएए को देखकर जनता ने वोट किया तो रिपुन बोरा की भूमिका काफी अहम होगी।
आपको बता दें कि रिपुन बोरा राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के भी पक्षधर रहे हैं।
वहीं रायजोर दल प्रमुख अखिल गोगोई भी इस चरण में किस्मत आजमा रहे हैं। खास बात यह है कि रायजोर दल का गठन इन्होंने ही किया और ये गठन सीएए के विरोध के तौर पर हुआ है। अखिल गोगोई ने जेल से अपना नामांकन भरा है। वो शिवसागर सीट से चुनावी मैदान में है।
बीजेपी के सहयोगी दल असम गण परिषद के कई मंत्रियों की भी किस्मत पहले चरण के मतदान के साथ ईवीएम में कैद हो जाएगी।
Published on:
27 Mar 2021 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allचुनाव
ट्रेंडिंग
