scriptJawan Dunki to Tiger 3 check out Pathaan Actor Shahrukh Khan 10 upcoming movies list see here | शाहरुख खान की ये 10 फिल्में बाॅक्स ऑफिस पर ले आएंगी सुनामी! टूट जाएगा 'पठान' का रिकाॅर्ड | Patrika News

शाहरुख खान की ये 10 फिल्में बाॅक्स ऑफिस पर ले आएंगी सुनामी! टूट जाएगा 'पठान' का रिकाॅर्ड

locationमुंबईPublished: Mar 26, 2023 04:37:31 pm

Submitted by:

Jyoti Singh

Shah Rukh Khan Upcoming Movies : शाहरुख खान की फिल्म पठान ने धमाल मचा दिया है। जिसके बाद एक्टर ने बैक टू बैक जबरदस्त हिट देने के लिए अपनी कमर कस ली है। आज हम आपको उनकी अपकमिंग 10 फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो बाॅक्स ऑफिस पर गदर मचा देंगी।

jawan_dunki_to_tiger_3_check_out_pathaan_actor_shahrukh_khan_10_upcoming_movies_list_see_here.png
बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) ब्लाॅकबस्टर साबित हो चुकी है। इस फिल्म के जरिए एक्टर ने चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया और ये साबित कर दिया कि वो ही इंडस्ट्री के बादशाह हैं। हालांकि 'पठान' की जबरदस्त सफलता के बाद शाहरुख अपनी अगली फिल्म में जुट गए हैं। अपने कमबैक के साथ ही उन्होंने बैक टू बैक हिट देने के लिए अपनी कमर को कस लिया है। इस लिस्ट में 'जवान' (Jawan) से लेकर 'टाइगर 3' (Tiger 3) तक कई फिल्में शामिल हैं। आइए जानते हैं कि 'पठान' के बाद शाहरुख खान किन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस हिलाने वाले है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.